Search

महाधिवक्ता ने रजिस्ट्रार जनरल को लिखा पत्र, रूपा तिर्की केस की दो दिनों की रिकॉर्डिंग मांगी, कहा- खर्च वहन करूंगा

Ranchi: रूपा तिर्की मौत मामले में झारखंड हाईकोर्ट में वर्चुअल मोड पर सुनवाई हुई. इस मामले में महाधिवक्ता राजीव रंजन ने हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को पत्र लिखकर कोर्ट में हुई दो दिनों की सुनवाई की रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराने को कहा है. एजी द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि उक्त केस की बीते 11 और 13 अगस्त को हुई सुनवाई की रिकॉर्डिंग उन्हें उपलब्ध करायी जाये. दोनों दिन की सुनवाई गूगल मीट पर हुई थी. महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि यदि रजिस्ट्रार जनरल कार्यालय में यह रिकॉर्डिंग उपलब्ध नहीं है, तो वह गूगल को रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराने का निर्देश दें. इसकी रिकॉर्डिंग निकालने में खर्च होने वाली राशि एजी खुद वहन करेंगे. उक्त रिकॉर्डिंग जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है.

महाधिवक्ता ने शपथपत्र दाखिल करने से किया था इनकार

बता दें कि रूपा तिर्की मामले की सुनवाई के दौरान 13 अगस्त को महाधिवक्ता राजीव रंजन ने सुनवाई कर रहे न्यायाधीश से आग्रह किया था कि वह अब इस मामले की सुनवाई नहीं करें. क्योंकि 11 अगस्त को हुई सुनवाई के बाद रूपा तिर्की के पिता देवानंद उरांव के वकील का माइक्रोफोन ऑन रह गया था और उनके वकील कह रहे थे कि इस मामले में सीबीआई जांच होनी 200 प्रतिशत तय है. इसके बाद अदालत ने महाधिवक्ता उपरोक्त बातें शपथपत्र के माध्यम से रखने का निर्देश दिया था. लेकिन महाधिवक्ता ने शपथपत्र दाखिल करने से इनकार कर दिया था. इसे भी पढ़ें-DSP">https://lagatar.in/dsp-pk-mishra-alleged-viral-audio-case-report-submitted-to-police-headquarters/">DSP

पीके मिश्रा कथित वायरल ऑडियो मामला, पुलिस मुख्यालय को सौंपी गई रिपोर्ट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp