सत्र से पहले शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स 800 अंक उछला, निफ्टी भी 17000 के पार
सिकरवार और खान परिवार का विवाद नया नहीं है
खान परिवार का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है की लड़ाई की शुरुआत उनके तरफ से गई थी की गई थी. उनके लोग मारपीट करने लगे मजबूरन इधर से भी हाथापाई हुई. बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष के लोग अस्पताल में भर्ती हैं जहां सिकरवार के ड्राइवर और उनके घर में काम करने वाली एक महिला जख्मी है. वही खान परिवार के तरफ से तीन लोग जख्मी हैं. खान परिवार के लोगों ने कहा कि सिकरवार और हमारे परिवार का विवाद नया नहीं है. इसके पहले भी दोनों ओर से दो दो एफआईआर सदर थाने में कराया गया है. कुल दोनों परिवारों के बीच 6 एफआईआर हुए हैं. इसे भी पढ़ें -Jharkhand">https://lagatar.in/jharkhand-corona-update-1981-patients-became-healthy-in-24-hours-733-new-patients-found-6495-active-cases/">JharkhandCorona Update : 24 घंटे में 1981 मरीज हुए स्वस्थ, 733 नये मरीज मिले, एक्टिव केस 6495
जानें कब- कब हुआ मामला दर्ज
सदर थाना प्रभारी गणेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों तरफ से एफआईआर हुआ है. पहला एफआईआर 18 मार्च 2021 को हुआ है. वहीं दूसरा और तीसरा 4 जुलाई 21 और चौथा 3 सितम्बर 21 को 314/21 को और 5 वां , छठा 29 जनवरी 22 को दर्ज हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें -JSSC">https://lagatar.in/requisition-has-been-sent-to-jssc-for-appointment-on-4142-vacancies-cm-can-review-today/">JSSCको भेजी गई है 4142 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए अधियाचना, सीएम आज कर सकते हैं समीक्षा
29 जनवरी को घायल हुए थे अधिवक्ता हेमंत सिकरवार
बता दें कि 29 जनवरी को झारखंड स्टेट बार काउंसिल के मेंबर और झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता हेमंत सिकरवार घायल हो गये थे. इस घटना के बाद से हजारीबाग समेत पूरे झारखंड के अधिवक्ताओं में काफी रोष का माहौल है. फिलहाल हेमंत सिकरवार की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही राज्य सरकार से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की गई है. अधिवक्ता हेमंत सिकरवार झारखंड हाईकोर्ट में कई महत्वपूर्ण मामलों में पैरवी कर रहे हैं. वहीं हजारीबाग में खनन माफियाओं के खिलाफ उन्होंने झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी दायर की थी. वहीं हमले के बाद अधिवक्ता हेमंत सिकरवार को धमकी दी गई है कि तुम्हारे घर को जला दिया जायेगा. इसे भी पढ़ें -बहरागोड़ा:">https://lagatar.in/baharagora-martyrdom-day-of-mahatma-gandhi-was-celebrated-in-jawahar-navodaya-vidyalaya/">बहरागोड़ा:जवाहर नवोदय विद्यालय में महात्मा गांधी का शहादत दिवस मनाया गया [wpse_comments_template]

Leave a Comment