Ranchi/Latehar : झारखंड के महाधिवक्ता सह अधिवक्ता कल्याण निधि ट्रस्टी कमेटी के पदेन अध्यक्ष राजीव रंजन शुक्रवार को लातेहार पहुंचे. वहां उन्होंने जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव व कार्यकारिणी समिति के सदस्यों से मुलाकात की अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. कहा कि ये योजनाएं आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने अधिवक्ताओं से इन योजनाओं से जुड़कर लाभ लेने की अपील की. इसके लिए झारखंड अधिवक्ता कल्याण निधि ट्रस्टी समिति का सदस्य बनने को कहा. ज्ञात हो कि इस योजना के तहत सरकार 5 लाख रुपए स्वास्थ्य बीमा के साथ ही 14 हजार रुपए पेंशन की सुविधा दे रही है. इसमें नये अधिवक्ताओं को स्टाइपेंड के रूप में पहले तीन साल तक प्रतिमाह 5 हजार रुपए देने का प्रावधान है. इससे पूर्व बार एसोसियेशन के सदस्यों ने महाधिवक्ता का गर्मजोशी से स्वागत किया. बैठक के दौरान उन्होंने ट्रस्टी कमेटी की योजनाओं से जुड़ने की इच्छा भी जताई और दूसरे अधिवक्ताओं को भी योजना से जोड़ने के लिए प्रेरित करने की बात कही.
यह भी पढ़ें : रिम्स के डॉक्टरों ने युवक का ऑपरेशन कर रीढ़ में फंसी गोली निकाल बचाई जान
[wpse_comments_template]