इन बातों का किया खंडन
- मेरी बेटी के बारे में प्रसारित शादी की खबरें बिलकुल गलत है.
- खबरों में जो 16 फ्लैट की बात कही गई है, वह 16 फ्लैट ना होकर 16 कमरों का एक मकान है, जो तीन कट्ठा में है.
- हमारा कोई फार्म हाउस नहीं है. ठाकुर गांव के आद्रा इलाके में कृषि योग्य भूमि है.
- जो जब्त डायरी के बारे में खबरें प्रसारित हो रही हैं, उस डायरी में मेरे द्वारा सिर्फ मासिक घर खर्च और किराए का विवरण है.
- नोएडा में जो फ्लैट की बातें हो रही हैं, वह दस वर्ष पहले खरीदी गई है और वह किस्त पर है.
- ग्रेटर कैलाश ऑफिस साल 2018 में खरीदी गई थी, जो बेसमेंट में है. उसको तीन पार्टनर के द्वारा मिलकर खरीदा गया है.
- शाकंभरी राइस मिल के मालिक अनीश कुमार से हमलोग का कोई कारोबारी संबंध नहीं है. कई साल से अलग रह रहे हैं.
: CM के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू से तीसरे दिन भी पूछताछ के बाद ईडी ने दी घर जाने की इजाजत [wpse_comments_template]
Leave a Comment