Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता सूरज कुमार का आकस्मिक निधन हो गया. वह हाईकोर्ट में एक केस की बहस कर कोर्ट रूम से जैसे ही निकले, बेहोश होकर गिर पड़े. जिसके बाद साथी अधिवक्ताओं की मदद से उन्हें उठाया गया और हाईकोर्ट स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थिति में ज्यादा सुधार नहीं होता देख फिर सूरज कुमार को पारस हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. अधिवक्ता सुरज बहुत ही मृदुभाषी और मिलनसार व्यक्ति थे. यह जानकारी हाईकोर्ट के अधिवक्ता धीरज कुमार ने दी.
हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने शोक प्रकट किया
अधिवक्ता सूरज के निधन पर हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने शोक प्रकट किया है. इधर अधिवक्ता के निधन के खबर मिलते ही न्यायमूर्ति रंगन मुखोपाध्याय, न्यायमूर्ति अरुण कुमार राय, महाधिवक्ता राजीव रंजन, अपर महाधिवक्ता सचिन कुमार, धीरज कुमार, नवीन कुमार, अशोक कुमार, राम सुभग सिंह और बड़ी संख्या में अधिवक्ता पारस अस्पताल पहुंचे. अधिवक्ता सुरज कुमार अपने पीछे पत्नी और दो पुत्र (एक 11वीं और दूसरा कक्षा आठ का छात्र है) छोड़ गये हैं.