पुलिस हर महीने 7 बड़े मामले का कर रही है उद्भेदन, जानिए किन- किन बड़े मामलों का हुआ खुलासा
एक हजार वकील करेंगे 59 उम्मीदवारों का फैसले
मतदान सुबह नौ बजे से शुरु हुआ है, जो शाम साढ़े चार बजे तक चलेगा. मतदान के लिए दो बूथ रूम में चार काउंटर बनाये गये हैं. अलग-अलग पदों पर भाग्य आजमा रहे कुल 59 उम्मीदवारों के लिए लगभग एक हजार वकील मतदान में हिस्सा ले रहे हैं. मतदान के दौरान विधि व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस बलों को भी तैनात किया गया है.कुल 20 सीसीटीवी कैमरों से हो रही है निगरानी
चुनाव निर्वाचन पदाधिकारी आरके राय समेत कई अधिकारी और मजिस्ट्रेट भी मौके पर मौजूद हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से बार एसोसिएशन परिसर में कुल 20 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. कैमरे की जद में पूरा मतदान कवर हो रहा है. मतदान के दौरान हर गतिविधि पर इन कैमरों से नजर रखी जा रही है. झारखंड बार के दो सदस्य धर्मेंद्र नारायण व गोपेश्वर झा को चुनाव ऑब्जर्वर के रूप में चुना गया है. इसे भी पढ़ें: पंजाब">https://lagatar.in/changes-in-rss-dattatreya-hosabale-elected-sarkaryavah-in-place-of-bhaiyaji-joshi/39945/">पंजाबएंड सिंध बैंक ने मैनेजर सहित अन्य पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन
Leave a Comment