Latehar : झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्य अधिवक्ता एके रशीदी शनिवार को गढ़वा जाने के क्रम में कुछ देर के लिए लातेहार में रुके. जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष राजमणि प्रसाद के आग्रह पर उन्होंने जिले के अधिवक्ताओं से मुलाकात की और उनकी समस्याओं से अवगत हुए. पूर्व अध्यक्ष प्रसाद ने कहा कि बार का अपना बड़ा भवन नहीं होने से अधिवक्ताओं को कई जगह सीटें रखनी पड़ रही हैं. जिससे उन्हें और उनके मुवक्किलों को परेशानी हो रही है. इस पर रसीदी ने कहा कि जिला अधिवक्ता संघ भवन निर्माण का आवंटन लगभग प्राप्त हो चुका है. शीघ्र भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ होगा.
अधिवक्ता सुनील कुमार ने अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए संघ के सीधा गेट की व्यवस्था करने की मांग की ताकि अधिवक्ता गण का अपना परिसर हो. मौके पर अधिवक्ता सविता साहू, उपेंद्र कुमार, अमित कुमार गुप्ता, राजा कुमार, अस्मिता एक्का सहित कई अधिवक्ता व उनके लिपिक उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        
                                        
Leave a Comment