Search

अधिवक्ता परिषद : नि:शुल्क नेत्र व स्वास्थ्य जांच शिविर में अधिवक्‍ताओं ने कराया जांच

Ranchi : अधिवक्ता परिषद के स्थापना दिवस पखवारा के अवसर पर नि:शुल्क नेत्र व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. यह आयोजन अधिवक्ता परिषद, झारखंड की टैक्सेसन इकाई, रांची के द्वारा गुरुवा को ‘शार्प साईट नामक अस्पताल’ के सहयोग अधिवक्ता कक्ष में किया गया. शिविर में लगभग एक सौ अधिवक्ता - अधिकारी - कर्मचारियों ने अपने स्‍वास्‍थ्‍य की जांच कराई. इस कार्यक्रम में राज्य कर संयुक्त आयुक्त (प्रशासन), उपायुक्त, परिषद के प्रदेश अध्यक्ष, टैक्सेसन समिति के अध्यक्ष-महामंत्री-मंत्री-कोषाध्यक्ष, झारखंड वाणिज्यकर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष-महामंत्री व अन्य पदाधिकारियों सहित कई अन्य अधिवक्तागण उपस्थित होकर लाभान्वित हुए. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/88999-300x195.jpg"

alt="" width="300" height="195" /> इसे भी पढ़ें- हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-4-vehicles-carrying-illegal-animals-seized-five-jailed/">हजारीबाग

: अवैध पशु लदे 4 वाहन जब्त, पांच को जेल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp