अध्यक्ष पद के चुनाव में निष्पक्षता को लेकर शशि थरूर समेत पांच सांसदों ने चिंता जताई, सीईए प्रमुख को पत्र लिखा इसे भी पढ़ें - नेपाल">https://lagatar.in/supporter-reached-tejashwi-after-walking-300-km-from-nepal-deputy-cm-said-will-remember-this-meeting/">नेपाल
से 300 किमी पैदल चलकर तेजस्वी से मिलने पहुंचा समर्थक, डिप्टी सीएम ने कहा- याद रहेगी ये मुलाकात
सिर्फ 80-85 चैंबर लॉ ऑफिसर के लिए अलॉट किये जाने की सूचना
कुछ वकील सवाल उठा रहे हैं कि अभी जो वकील लॉ ऑफिसर हैं क्या उन्हें अन्य वकीलों से अलग दिखाने की कोशिश की जा रही है. नये भवन में वकीलों के लिए कुल 500 चैंबर बने हैं. जिसमें से सिर्फ 80-85 चैंबर लॉ ऑफिसर के लिए अलॉट किये जाने की सूचना है. 115 चैंबर उन वकीलों को दिया जायेगा जिन्हें वर्तमान में चैंबर मिला हुआ है. अब बचे लगभग 300 चैंबर. जिसकी चाहत हजारों वकीलों को है. इसे भी पढ़ें - Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-exclusive-who-will-be-the-new-dgp-of-jharkhand-know-which-six-officers-names-were-sent-to-upsc/">LagatarExclusive : कौन होंगे झारखंड के नये DGP, जानें किन छह अफसरों के नाम UPSC को भेजे गये
नये भवन में चैंबर के बंटवारे पर सवाल उठाये
वहीं झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता और बार काउंसिल के सदस्य हेमंत शिकरवार ने एक पुराणी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि कमोबेश यही स्थिति काफी वर्ष पहले भी बनी थी. जब वर्तमान हाईकोर्ट में वकीलों के चैंबर अलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू की जा रही थी. कुल 105 चैम्बर के लिए 1000 से ज्यादा वकीलों ने आवेदन दिया था लेकिन जैसे ही यह तय हुआ कि चैंबर उन्ही वकीलों को दिया जायेगा जो राशि का भुगतान करेंगे तब चैंबर लेने वाले वकीलों की संख्या मात्र 105 हो गई. इन तमाम विवादों के बीच काउंसिल सदस्य हेमंत शिकरवार ने नये भवन में चैंबर के बंटवारे पर सवाल उठाये हैं. बहरहाल इन तमाम बातों के बीच 12 सितंबर को हाईकोर्ट एड्वोएकेट एसोसिएशन की GB में क्या निर्णय होता है यह देखना काफी महत्वपूर्ण होगा. इसे भी पढ़ें - मुजफ्फरपुर">https://lagatar.in/muzaffarpur-the-doctor-removed-both-the-kidneys-of-the-woman-the-patients-condition-deteriorated-the-accused-doctor-absconded/">मुजफ्फरपुर: झोलाछाप डॉक्टर ने महिला की दोनों किडनी निकाली, मरीज की हालत बिगड़ी, आरोपी डॉक्टर फरार [wpse_comments_template]











































































Leave a Comment