Jamshedpur : मानगो उलीडीह थाना अंतर्गत शिव मंदिर लाइन निवासी मिथिलेश सिंह के घर पर रविवार की देर रात बदमाशों ने हवाई फायरिंग की. मिथिलेश जमशेदपुर कोर्ट में वेंडर हैं. बदमाशों ने उनके घर के बाहर पथराव भी किया. उन्होंने घटना की जानकारी उलीडीह पुलिस को दी. सूचना पाकर उलीडीह पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देख सभी बदमाश फरार हो गए. इधर पुलिस ने घटनास्थल की जांच की लेकिन खोखा नहीं मिला है. पुलिस ने पड़ोसियों से भी पूछताछ की, पर किसी ने फायरिंग की आवाज नहीं सुनी. मिथिलेश सिंह जमशेपुर कोर्ट में वेंडर का काम करते हैं. मिथिलेश सिंह ने बताया कि रविवार रात 10 बजे वे घर पर थे. इसे भी पढ़ें : नक्सली">https://lagatar.in/maoist-called-bharat-bandh-on-november-20-in-protest-against-the-arrest-of-naxalite-prashant-bose-will-celebrate-resistance-day-from-november-15-to-19/">नक्सली
प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध में माओवादी ने 20 नवंबर को बुलाया भारत बंद,15 से 19 नवंबर तक मनायेंगे प्रतिरोध दिवस अचानक पांच-छह लोग उनके घर के बाहर आए और पथराव करने लगे. उनमें ललित शर्मा और गोलू सिंह शामिल थे. दोनों के पास पिस्टल थी. ललित शर्मा ने यह कहते हुए हवाई फायरिंग की कि ललित शर्मा अभी जिंदा है. उनका कोई कुछ नहीं कर सकता. उन्होंने हवाई फायरिंग की सूचना पुलिस को दी. पुलिस को आता देख सभी फरार हो गए. उलीडीह के प्रभारी थानेदार युधिष्ठिर कुमार प्रजापति ने बताया कि मिथिलेश सिंह की ओर से शिकायत के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, लेकिन घटनास्थल पर खोखा नहीं मिला और न ही गोली चलाने का कोई प्रमाण मिला है. उन्होंने कहा कि शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है. [wpse_comments_template]
उलीडीह में जमशेदपुर कोर्ट के वेंडर के घर पर हवाई फायरिंग, पथराव

Leave a Comment