Search

AFC अंडर 20 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप: भारत ने इंडोनेशिया को 6-0 से दी शिकस्त

Ranchi: 4 से 12 मार्च तक वियतनाम (हनोई) में खेले जा रहे एएफसी अंडर 20 महिला एशियन कप क्वालिफायर मुकाबले में भारत ने अपने दूसरे मैच में इंडोनेशिया को 6 - 0 हराकर जीत कि लय बरकरार रखी. भारत कि जीत में झारखंड की अनीता कुमारी और सुमति कुमारी ने गोल कर भारत को विजयी बनाने में अपनी भूमिका निभाई. बता दें कि भारतीय टीम में झारखंड से कुल 7 खिलाड़ी शामिल हैं. इसे पढ़ें- हेमंत">https://lagatar.in/hemant-soren-performed-baha-puja-in-his-native-village-nemra-cm-prayed-for-the-welfare-of-the-people/">हेमंत

सोरेन ने पैतृक गांव नेमरा में की बाहा पूजा, सीएम ने जनता की खुशहाली के लिए मांगी दुआ
इसके पूर्व भारत ने झारखंड की खिलाड़ियों के महत्त्वपूर्ण योगदान से सिंगापुर को पहले मैच में 7-0 से पराजित किया था. जिसमें सुमति कुमारी, अनीता कुमारी, अष्टम उरांव ने गोल किया था. इस उपलब्धि पर खेल सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक डॉ सरोजनी लकड़ा, उपनिदेशक साझा देव शंकर दास, साझा के देवेंद्र सिंह झारखंड फुटबॉल संघ के पदाधिकारियों, खेल प्रशिक्षकों एवं राज्य के खेल प्रेमियों ने बधाई दी. इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-09-march-2023-jharkhand-news-updates-lagatar/">शाम

की न्यूज डायरी।।09 MAR।।हजारीबाग में हिंसा,कई घायल।।थाने में पी रहे थे शराब,5 सस्पेंड।।मजबूत होगी जेलों की सुरक्षा।।ED की रडार पर KCR की बेटी कविता।।अभिनेता सतीश कौशिक का निधन।।समेत कई खबरें और वीडियो।।
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp