Search

अफगानिस्तान  : पंजशीर पर हमला करने आये 350 तालिबानी लड़ाकों के मारे जाने की खबर, नॉर्दर्न एलायंस का दावा

Kabul :  अफगानिस्तान से अमेरिका की वापसी के बाद पंजशीर इलाके में तालिबान और नॉर्दर्न एलायंस के बीच भीषण जंग जारी है. खबर है कि कल रात भी तालिबान द्वारा इस इलाके में घुसपैठ की कोशिश की गयी है. नॉर्दर्न एलायंस द्वारा दावा किया गया है कि जंग में तालिबान को भारी नुकसान पहुंचा है. बता दें कि ट्विटर पर नॉर्दर्न एलायंस ने दावा किया है कि बीती रात खावक में हमला करने आये तालिबान के लगभग 350 लड़ाकों को मार गिराया गया,  जबकि 40 से अधिक को कब्जे में ले लिया गया है. बताया गया है कि NRF को इस दौरान कई अमेरिकी वाहन, हथियार हाथ लगे हैं. इसे भी पढ़ें : UNSC">https://lagatar.in/in-unsc-13-countries-gave-conditional-recognition-to-taliban-russia-and-china-stayed-away/">UNSC

में भारत की अध्यक्षता में 13 देशों ने तालिबान को दे दी सशर्त मान्यता,  रूस और चीन रहे दूर

मंगलवार रात भी तालिबान ने पंजशीर में घुसने की कोशिश की

इससे पहले जानकारी आयी थी कि मंगलवार रात भी तालिबान ने पंजशीर में घुसने की कोशिश की, जहां उसका सामना नॉर्दर्न एलायंस (NA) के लड़ाकों से हुआ. स्थानीय पत्रकार नातिक मालिकज़ादा द्वारा किये गये ट्वीट के अनुसार  अफगानिस्तान के पंजशीर के एंट्रेंस पर गुलबहार इलाके में तालिबान लड़ाकों और नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाकों के बीच मुठभेड़ हुई है. इतना ही नहीं तालिबान द्वारा यहां पर एक पुल उड़ाने की भी खबर है. इसके अलावा कई लड़ाकों को पकड़ा गया है. इससे पहले सोमवार रात को भी तालिबान और नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाकों के बीच गोलीबारी होने की सूचना आयी थी, तब करीब 7-8 तालिबानी लड़ाकों के मारे जाने की खबर थी. बता दें कि पंजशीर अभी भी तालिबान के कब्जे से दूर है, यहां पर नॉर्दर्न एलायंस अहमद मसूद की अगुवाई में तालिबान के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है. इसे भी पढ़ें : अमेरिकी">https://lagatar.in/us-president-said-the-mission-in-afghanistan-was-successful-said-to-spend-2-trillion-dollars/">अमेरिकी

राष्ट्रपति ने कहा, अफगानिस्तान में कामयाब रहा मिशन,  2 ट्रिलियन डॉलर खर्च किये जाने की बात कही

30 अगस्त को अमेरिकी सेना ने काबुल एयरपोर्ट को छोड़ दिया

अहमद मसूद के प्रवक्ता फहीम दश्ती ने भी तालिबान के साथ हुई लड़ाई की पुष्टि की थी. फहीम के अनुसार सोमवार की रात पंजशीर में तालिबान ने हमला किया था और घुसपैठ की कोशिश की गयी थी,  लेकिन उसे नाकामयाबी न मिली थी. जान लें कि तालिबान पहले ही पंजशीर इलाके में इंटरनेट बंद कर चुका है. हालांकि, बाद में उन्हें खोल दिया गया था. बता दें कि 30 अगस्त को अमेरिकी सेना ने काबुल एयरपोर्ट को छोड़ दिया है. अफगानिस्तान पर पूरी तरह से तालिबान का राज कायम हो गया है. तालिबान जल्द ही अफगानिस्तान में नयी सरकार बनायेगा. खबर है कि तालिबान के बड़े नेता कंधार में मौजूद हैं, जो जल्द ही काबुल का रुख कर सकते हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp