Kabul : पंजशीर घाटी आग की लपटों में घिरी हुई है, वहां लगातार गोले-बारूदों की आवाज सुनाई देने की खबरें आ रही हैं. बदलते घटनाक्रम के बीच तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाकर अज्ञात सैन्य हमले किये जाने की खबरें आ रही हैं. अज्ञात सैन्य विमान बम बरसा रहे हैं, जान लें कि तालिबान के विद्रोही गुट नॉर्दन अलायंस ने दावा किया है कि जंग अभी जारी है. युद्ध का नेतृत्व कर रहे नेताओं ने कहा कि हम तब तक हार नहीं मानेंगे जब तक हमारी सांसें चलती रहेंगी. नॉर्दन अलायंस के लड़ाके तालिबान को लगातार चुनौती दे रहे हैं.इलका मतलब कि पंजशीर घाटी में तालिबान भले ही कब्जे का दावा कर रहा हो, लेकिन लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. बताया गया कि तालिबान के लड़ाके सोमवार को पंजशीर में घुसे गये थे. वहां तालिबान ने अपना झंडा भी फहराया था. तालिबान के लड़ाके पंजशीर में गवर्नर ऑफिस के बाहर खड़े होकर तस्वीर भी खिंचवाते दिखे थे.
इसे भी पढ़ें : कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-leader-salman-khurshid-said-party-can-win-120-130-seats-in-2024-still-hope-to-get-power/">कांग्रेस
नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, 2024 में पार्टी 120-130 सीटें जीत सकती है, फिर भी सत्ता पाने की उम्मीद नॉर्दन अलायंस ने नहीं मानी है हार
बता दें कि पंजशीर अफगानिस्तान का आखिरी प्रांत है जिसपर तालिबान का अभी पूरी तरह से कब्जा नहीं कहा जा सकता. हालांकि, तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने सोमवार को दावा किया था कि पंजशीर अब तालिबान लड़ाकों के नियंत्रण में है. कुछ चश्मदीदों ने भी माना था कि हजारों तालिबान लड़ाकों ने रातों-रात पंजशीर के आठ जिलों पर कब्जा कर लिया था. पंजशीर में नॉर्दन अलायंस तालिबान से लोहा ले रहा है. पंजशीर की पहाड़ियों पर मौजूद नॉर्दन अलायंस के लड़ाके गोरिल्ला युद्ध के जरिए तालिबान को चुनौती दे रहे हैं. फिलहाल उन्होंने हार नहीं मानी है. नॉर्दन अलायंस का नेतृत्व अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह और तालिबान विरोधी अहमद शाह मसूद के बेटे कर अहमद मसूद कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : आरएसएस">https://lagatar.in/rss-mohan-bhagwat-again-said-every-indian-is-a-hindu-muslims-need-not-fear/">आरएसएस
चीफ मोहन भागवत ने फिर कहा, हर भारतीय हिंदू है, मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं पंजशीर के लड़ाकों ने पाकिस्तानी जेट को मार गिराया !
पंजशीर पर तालिबान के कब्जे के दावे पर अहमद मसूद का बयान भी आया था. उन्होंने कहा था कि नॉर्दन अलायंस खून की आखिरी बूंद तक लड़ता रहेगा. पंजशीर के विद्रोही नेता अहमद मसूद ने दावा किया है कि पंजशीर के लड़ाकों ने पाकिस्तानी जेट को मार गिराया है.इससे पहले खबरें थीं कि पंजशीर के लड़ाकों पर पाकिस्तानी विमानों द्वारा हमला किया गया था अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद पाकिस्तान पर तालिबानियों की मदद के आरोप लगते रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, पाकिस्तानी जेट प्लेन, जिसे शेर के शावकों ने मार गिराया. रेजिस्टेंस पंजशीर.उन्होंने इस ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी साझा की है. अफगानिस्तान में एक तरफ तालिबान नयी सरकार के ऐलान की तैयारी में है, वहीं दूसरी तरफ पंजशीर के लड़ाके तालिबान के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment