रीजनल पुलिस कोऑर्डिनेशन की बैठक बुधवार को, 5 राज्य के डीजीपी होंगे शामिल इसे भी पढ़ें - दुर्गा">https://lagatar.in/ranchi-district-administration-alert-regarding-durga-puja-guidelines-issued/">दुर्गा
पूजा को लेकर रांची जिला प्रशासन अलर्ट, जारी की गई गाइडलाइन
इस बाल गृह का उपयोग बच्चों के लिए किया जायेगा
बता दें कि सरकार ने इस बाल गृह को नए मैनेजमेंट (मां वैष्णवी ट्रस्ट) को सौंप दिया गया है. जानकारी के अनुसार रांची के सीडब्ल्यूसी के चेयर पर्सन अजय शाह और डीसीपीओ वेद प्रकाश तिवारी के द्वारा सील को खोला गया. अजय शाह ने बताया कि इस बाल गृह का उपयोग बच्चों के लिए किया जायेगा. उन्होंने बताया की जितने भी बच्चे सीडब्ल्यूसी के सामने प्रोड्यूस होंगे. जैसे की ट्रैफकिंग, चाइल्ड लेबर, चाइल्ड मैरिज, जरूरत पड़ने पर उन्हें इस बाल गृह में रखा जायेगा. इसे भी पढ़ें - माकपा">https://lagatar.in/governor-is-creating-constitutional-crisis-in-kerala-at-the-behest-of-bjp-rss-alleging-cpim/">माकपाका आरोप, भाजपा, आरएसएस के कहने पर केरल में संवैधानिक संकट पैदा कर रहे हैं राज्यपाल
बच्चे के साथ यौन शोषण करने का मामला सामने आया था
गौरतलब है कि पिछले आठ अक्टूबर को बालाश्रय में 11 वर्षीय बच्चे के साथ सुरक्षा प्रहरी शंभु प्रसाद के द्वारा यौन शोषण करने का मामला सामने आया था.इसके बाद बालाश्रय संचालिका डॉ स्मिता गुप्ता के द्वारा सीडब्ल्यूसी और डीसीपीओ को सूचित करने के बाद नौ अक्तूबर को पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. इसके बाद बालाश्रय की प्रबंधन कमेटी पर जांच बैठी और कई तरह की खामियां मिली. जिसके बाद यह करवाई की गई थी. इसे भी पढ़ें - धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-fire-in-kenduas-garbage-godown-loss-of-5-lakhs/">धनबाद: केंदुआ के कचरा गोदाम में लगी आग, 5 लाख का नुकसान [wpse_comments_template]
















































































Leave a Comment