Search

11 साल बाद मिला सिमडेगा मंडल कारा को स्थाई जेल अधीक्षक

Simdega : सिमडेगा मंडल कारा में 11 बाद स्थाई जेल अधीक्षक अजय कुमार ने प्रभार लिया है. गुरुवार को राज्य सरकार ने दो जेलों मे अधीक्षक की नियुक्ति की है. सिमडेगा में अजय कुमार और चतरा में मेन्सन बरवा को जेल अधीक्षक बनाया गया है. जेल अधीक्षक ने प्रभार लेने के बाद जेल के सारे वार्ड का जायजा लिया. मौके पर जेलर युसूफ आजाद, जेल के जमादार राजीव पासवान और सारे कारा कर्मी मौजूद रहे. सिमडेगा मंडल कारा में गैंगस्टर अमन साहू का खास कहा जाने वाला आकाश रॉय मोनू भी बंद है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp