Search

12 साल बाद भारत फिर बना चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता, न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया

LagataraDesk :  भारत ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ख़िताब अपने नाम कर लिया. भारतीय क्रिकेट टीम ने फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर जीत हासिल की. भारत ने 252 रनों का लक्ष्य एक ओवर बाकी रहते हासिल किया. टीम इंडिया ने तीसरी बार और करीब 12 साल बाद यह खिताब जीता है.

2002 में टीम इंडिया ने पहली बार जीता था खिताब

भारत ने पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी 2002 में जीती थी, जब उसने श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से यह खिताब साझा किया था. इसके बाद, 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने यह ट्रॉफी दूसरी बार जीती थी. अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया.

भारतीय टीम को मिली 19.48 करोड़ प्राइज मनी 

भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत के बाद, टीम को 19.48 करोड़ रुपये (2.24 मिलियन डॉलर) की प्राइज मनी मिली है. वहीं, फाइनल में हारने वाली न्यूजीलैंड टीम को 9.74 करोड़ रुपये (1.12 मिलियन डॉलर) मिला है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp