Search

15 दिनों बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई कटौती, चेक करे आज का रेट

LagatarDesk :  गुरुवार यानी आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में थोड़ी कटौती हुई है. 15 दिनों के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली है. चार मेट्रो शहरों में पेट्रोल के दामों में 16 पैसे की कटौती हुई है. वहीं डीजल की कीमतों में 14 पैसे की गिरावट हुई है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल 16 पैसे सस्ता होकर  90.40 रुपये पर बिक रहा है. डीजल की कीमत भी 14 पैसे घटकर 80.73 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. मुंबई में पेट्रोल 96.83 प्रति लीटर हो गया है. वहीं डीजल के दाम 87.81 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

इन शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

शहरपेट्रोल प्रति लीटरडीजल प्रति लीटर
दिल्ली90.4080.73
मुंबई96.8387.81
चेन्नई92.4385.75
कोलकाता90.6283.61
नोएडा88.7981.19
पटना92.7485.97
लखनऊ88.7281.13

इससे पहले 30 मार्च को सस्ता हुआ था पेट्रोल-डीजल

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में पेट्रोल पर 2.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर का सेस लगाने की घोषणा की थी. पिछले महीने 30 मार्च को पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 23 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था.

इसे भी पढ़े : ममता">https://lagatar.in/mamta-said-modi-shah-spread-corona-said-smriti-irani-these-are-her-rites/50178/">ममता

ने कहा, मोदी-शाह ने फैलाया कोरोना, बोलीं स्मृति ईरानी, यही उनके संस्कार हैं

हर दिन बदलती हैं कीमतें

बता दें कि हर सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में परिवर्तन होता है. नयी दरें सुबह 6 बजे से ही लागू हो जाती हैं. एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद पेट्रोल व डीजल का दाम लगभग दोगुना हो जाता है. कीमतों में परिवर्तन का आधार विदेशी मुद्रा की दर और अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों पर निर्भर करता है.

SMS से चेक करें पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल और डीजल की कीमत का पता SMS के जरिये भी लगाया जा सकता है. RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेजें. हर शहर का अलग कोड होता है. इसे आईओसीएल">https://iocl.com/">आईओसीएल

की वेबसाइट पर देखा जा सकता है. BPCL के ग्राहक RSP लिखकर 9223112222  तथा एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122  पर मैसेज भेजकर अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की दाम पता कर सकते हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp