- रांची में एक और रिंग रोड के निर्माण की घोषणा
- यह तो अभी ट्रेलर मात्र है. फिल्म शुरू होना तो अभी बाकी है
- देश में पहली बार डबल डेकर सड़क रांची में बन रही है
Ranchi :केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को झारखंड को कई सड़क परियोजनाओं की सौगात दी. पुराना विधानसभा मैदान में बटन दबा कर झारखंड कि लिए 94 हजार करोड़ से अधिक की 21 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने रांची को बड़ी सौगात देते हुए एक और रिंग रोड के निर्माण की घोषणा की. सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में पहली बार डबल डेकर सड़क रांची में बन रही है. यह तो अभी ट्रेलर मात्र है. फिल्म शुरू होना तो अभी बाकी है. वर्ष 2024 के बाद झारखंड में अमेरिका की तरह सड़क बना देंगे. हम ऐसी सड़क का निर्माण करेंगे, जिससे रांची से वाराणसी तीन घंटे में पहुंचा जा सकेगा.

2024 से पहले 2 लाख करोड़ का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने की योजना
इससे पहले गडकरी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. जय जोहार और सरहुल की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संकल्प किया था. हर बार रांची- जमशेदपुर सड़क को लेकर सवाल पूछा जाता था. लेकिन आज वह काम पूरा हुआ, इसकी खुशी है. कहा कि शिलान्यास और उद्घाटन केवल ट्रेलर है, फिल्म अभी शुरू होनी अभी बाकी है. 2024 से पहले 2 लाख करोड़ का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने की योजना है. कहा कि पिछले 60-70 सालों में जो विकास के काम नहीं हुए, वे 2014 के बाद रफ्तार से हो रहे हैं. यह मोदी जी नहीं, यहां की जनता के भरोसे से हो रहा है. 2024 के बाद झारखंड की सड़कें अमेरिका की सड़कों की तरह बना कर देंगे.

झारखंड सरकार से प्रपोजल भेजने का अनुरोध
उन्होंने झारखंड सरकार से प्रपोजल भेजने का अनुरोध करते हुए कहा कि कई राज्यों के प्रपोजल आये हैं और उन पर सरकार काम कर रही है. मैंने आज तक जो कहा है, डंके की चोट पर पूरी की है. अगर पूरी नहीं की तो ब्रेकिंग न्यूज चला सकते हैं.
रांची में ग्रीन फील्ड रिंग रोड
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कई योजनाओं की भी घोषणा की. इनमें रांची में ग्रीन फील्ड रिंग रोड की बात कही. उन्होंने कहा कि डीपीआर की शुरुआत हो चुकी है. 5000 करोड़ की लागत से बनने वाले इस रिंग रोड से 7 जिले को कनेक्टिविटी मिलेगा. उसमें हजारीबाग, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, खूंटी, जमशेदपुर और रामगढ़ शामिल हैं. इसके अलावा 500 करोड़ की लागत से बासुकीनाथ धाम का सड़क चौड़ीकरण और 903 करोड़ की लागत से 4 लेन बगोदर-हजारीबाग सड़क चौड़ीकरण प्रमुख है.

सड़कों का जाल बिछ रहा है- दीपक प्रकाश
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि देश सहित झारखंड में भी सड़कों का जाल बिछ रहा है. पूर्व में देश में बनने वाली सड़कों की लंबाई और क्वालिटी की तुलना अल्पविकसित देशों से होती थी. पर 2014 के बाद से तस्वीर बदली है. अब विकसित देशों से तुलना हो रही है. हर दिन 40 किमी लंबी सड़कें बन रही हैं.
झारखंड को सौगात मिली है- बाबूलाल
पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा कि रोड, हवाई कनेक्टिविटी से विकास की राह खुलती है. झारखंड को सौगात मिली है, जिसका बड़ा लाभ मिलेगा. गडकरी जी सहजता, सरलता से देश के विजन, भविष्य की बात करते हैं, धरातल पर भी करके दिखाते हैं. अभी विभिन्न सड़क परियोजनाओं का तोहफा मिला है. इसके अलावा भी उनसे कुछ अनुरोध किया गया है. उम्मीद है कि वह भी पूरा होगा.
सड़कें विकास का आईना होती हैं- बीडी राम
सांसद बीडी राम ने भी कहा कि सड़कें विकास का आईना होती हैं. ना केवल झारखंड बल्कि देशभर में लगातार सड़कों का जाल बिछ रहा है. पलामू संसदीय क्षेत्र में भी एन एच 98 और अन्य परियोजनाओं पर काम हो रहा है. अगले एक साल में इससे पलामू का नक्शा बदलेगा. कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, नेता विधायक दल बाबुलाल मरांडी, सांसद संजय सतह,सांसद आदित्य साहू,विधायक रांमचंद्र चंद्रवंशी,आजसू विधायक लंबोदर महतो,विधायक सुनीता चौधरी,मेयर आशा लकड़ा मंच पर मौजूद थे.
प्रोटोकॉल मेंटेन नहीं किया गया – हेमंत सोरेन
सीएम हेमंत सोरेन ने सदन में केंद्रीय मंत्री के द्वारा सड़क शिलान्यास कार्यक्रम पर कहा कि केंद्र सरकार गैर भाजपा शासित राज्यों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. इसका सबसे बड़ा प्रमाण रांची और जमशेदपुर के कार्यक्रम में देखने को मिला. उनका इशारा एक राज्य के मुख्यमंत्री को शिलान्यास कार्यक्रम में आमंत्रण नहीं करने को लेकर था. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे प्रतिनिधि के तौर पर मंत्री शामिल हुए हैं. मगर वहां भी प्रोटोकॉल मेंटेन नहीं किया गया. पूरे कार्यक्रम को भाजपा ने हाईजैक कर लिया.

इन सड़क परियोजनाओं का किया शिलान्यास
- 114 करोड़ की लागत से 38 किमी लंबाई वाले एनएच 99 का लोकार्पण – गोमिया-बालूमाथ-चंदवा मार्ग का निर्माण
- 24 करोड़ की लागत से एनएच 33 का लोकार्पण- पटेल चौक रामगढ़ में 6 लेन अंडरपास का निर्माण
- 1437 करोड़ की लागत से 50 किमी लंबाई वाले एनएच 75 का शिलान्यास- वाराणसी-रांची इकोनोमिक कॉरिडार के उदयपुरा से भोगु तक 4 लेन सड़क का निर्माण
- 1423 करोड़ की लागत से 39 किमी लंबाई वाले एनएच 75 का शिलान्यास- – वाराणसी-रांची इकोनोमिक कॉरिडार के कुरू से उदयपुरा तक 4 लेन सड़क का निर्माण
- 1391 करोड़ की लागत से 49 किमी लंबाई वाले एनएच 75 का शिलान्यास – वाराणसी-रांची इकोनोमिक कॉरिडार के भोगु से शखां तक 4 लेन सड़क का निर्माण
- 1232 करोड़ की लागत से 41 किमी लंबाई वाले एनएच 75 का शिलान्यास- वाराणसी-रांची इकोनोमिक कॉरिडार के खजुरी से विंढमगंज तक 4 लेन सड़क का निर्माण
- 1330 करोड़ की लागत से 28 किमी लंबाई वाले एनएच 320बी का शिलान्यास- रायपुर-धनबाद इकोनोमिक कॉरिडार के गोला-ओरमांझी तक 4 लेन ऐक्सेस कंट्रोल्ड सड़क का निर्माण
- 1127 करोड़ की लागत से 32 किमी लंबाई वाले एनएच 320 का शिलान्यास – रायपुर-धनबाद इकोनोमिक कॉरिडार के बोकारो जैनामोड़ से गोला तक 4 लेन ऐक्सेस कंट्रोल्ड सड़क का निर्माण
- 459 करोड़ की लागत से 20 किमी लंबाई वाले एनएच 143ए का शिलान्यास- लोहरदगा शहर का बाईपास निर्माण
- 235 करोड़ की लागत से 14 किमी लंबाई वाले एनएच 22 का शिलान्यास- चतरा शहर का बाईपास निर्माण
- 98 करोड़ की लागत से 18 किमी लंबाई वाले एनएच 99 का शिलान्यास- लामटा से गामिया तक 2 लेन पेव्ड शोल्डर का निर्माण
- 85 करोड़ की लागत से 26 किमी लंबाई वाले एमडीआर का शिलान्यास – दुवारी से रोल तक रोड का निर्माण
- 84 करोड़ की लागत से एलसी नंबर 290/27-29 का शिलान्यास – डालटनगंज से राजहरा के बीच रेल ओवर ब्रिज का निर्माण
- 81 करोड़ की लागत से 24 किमी लंबाई वाले पथ का शिलान्यास – कुटीमोड़ चैनपुर से हुटार तक वाया रामगढ़ ब्लाॅक हेड क्वार्टर पथ का निर्माण
- 68 करोड़ की लागत से 28 किमी लंबाई वाले एमडीआर 93 का शिलान्यास – बनासो-बुडगड्डा मार्ग का निर्माण
- 62 करोड़ की लागत से 17 किमी लंबाई वाले रोड निमार्ण का शिलान्यास – मोहम्मद गंज से हैदरनगर वाया पनसा अधोरी रानीदेवा रोड का निर्माण
- 59 करोड़ की लागत से 12 किमी लंबाई वाले एमडीआर 36 का शिलान्यास – चैनपुर- महुआडांड मार्ग डुमरी तक का 2 लेन सड़क का निर्माण
- 57 करोड़ की लागत से 47 किमी लंबाई वाले एनएच 23 का शिलान्यास – गुमला- कोलेबिरा मार्ग का निर्माण
- 35 करोड़ की लागत से एल सी नंबर एम बी 21 का शिलान्यास – गोला- चारू मार्ग पर कामता में रेल ओवर ब्रिज का निर्माण
- 2 करोड़ की लागत से 2 किमी लंबाई वाले मार्ग का शिलान्यास – देवलटांड स्थित भगवान आदित्यनाथ मंदिर को एनएच 33 से जोड़ने वाले मार्ग का निर्माण
इसे भी पढ़ें – सरना धर्मावलंबी 101 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा


Subscribe
Login
0 Comments
