Search

9 साल बाद शिल्पा शिंदे की ‘भाभी जी घर पर हैं’ में वापसी, प्रोमो  वीडियो  आउट

Lagatar desk : टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे 9 साल बाद अपने सुपरहिट शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में वापसी कर रही हैं. हाल ही में शो के मेकर्स ने उनका पहला प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें आने वाले ट्विस्ट का हिंट भी देखने को मिल रहा है. 

 

 


अंगूरी भाभी के रूप में वापसी

‘बिग बॉस 11’ की विजेता शिल्पा शिंदे टीवी की दुनिया में कई शो कर चुकी हैं, लेकिन उन्हें असली पहचान मिली ‘भाभी जी घर पर हैं’ के अंगूरी भाभी के किरदार से शो की शुरुआत 2015 में हुई थी, लेकिन 2016 में विवादों के चलते उन्होंने शो को अलविदा कह दिया था. अब लगभग 9 वर्षों बाद शिल्पा दर्शकों के सामने अंगूरी भाभी के रूप में लौट आई हैं.

 

प्रोमो में दिखा खौफनाक ट्विस्ट

हाल ही में जारी प्रोमो में अंगूरी भाभी, तिवारी, विभूति और अनीता भाभी गांव ‘घूंघटगंज’ की ओर जाते नजर आते हैं. गांव पहुंचते ही चारों की नजर एक रहस्यमयी स्त्री की मूर्ति पर पड़ती है. अचानक मूर्ति की साड़ी अंगूरी भाभी पर गिरती है और माहौल में सिहरन फैल जाती है. यहीं से कहानी में खौफनाक मोड़ आता है.

 

‘स्त्री’ स्टाइल में होगी एंट्री की

इसके बाद अंगूरी भाभी का व्यवहार अजीब सा नजर आने लगता है. विभूति उन्हें प्यार से आवाज देता है, लेकिन उनका जवाब सबको चौंका देता है. उनका अंदाज, चाल और संवाद डरावना लेकिन बेहद दिलचस्प लगता है. साफ है कि शिल्पा शिंदे ने इस बार ‘स्त्री’ स्टाइल में शो में एंट्री लेकर कहानी में जान डाल दी है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp