LagatarDesk : भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गुरुवार को थोड़ी कमजोर रही, लेकिन दिन चढ़ते ही बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में हरे निशान पर नजर आ रहे हैं.
सेंसेक्स 1475.82 अंक उछलकर 78520.11 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी भी 409.0 अंकों की बढ़त के साथ 23846.50 के लेवल पर नजर आ रहा है.
निफ्टी बैंक भी 1241.65 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 54359.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी मिडकैप 100 भी 358.45 अंक उछलकर 52704 के लेवल पर नजर आ रहा है.
Sensex surges over 1000 points, Nifty up over 300 points; positive rerating of Indian markets amid FPI buying
Read @ANI Story | https://t.co/v4Molt1ooo#Sensex #Nifty #Indianmarkets #FPI pic.twitter.com/qdAn04aMwV
— ANI Digital (@ani_digital) April 17, 2025
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 28 शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. जबकि केवल दो शेयर लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. इटरनल के शेयरों में सबसे अधिक 5.13 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. वहीं टेक महिंद्रा के शेयरों में सबसे अधिक 0.56 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है.
आज के टॉप गेनर की लिस्ट में इटरनल, आईसीआईसीआई बैंक, अडानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल और एसबीआई के शेयर शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर की श्रेणी में टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक के शेयर शामिल हैं.
इसके अलावा रिलायंस, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा, सनफार्मा, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, नेस्ले, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, पावरग्रिड, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, इंफोसिस और एशियन पेंट्स भी गुरुवार को हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि कई सकारात्मक वजहों से बाजार में तेजी आयी है और आगे भी इसमें सुधार की उम्मीद है. इसका मतलब है कि अभी शेयर बाजार में निवेशकों का भरोसा बना हुआ है और हालात बेहतर दिख रहे हैं.