Search

आखिर किसके दबाव में झूठ बोल रहे हैं पंकज मिश्रा के वायरल ऑडियो वाले सब इंस्पेक्टर रामहरीश निराला

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा एक वायरल ऑडियो को लेकर सुर्खियों में हैं. ऑडियो में साहेबगंज जिले के मिर्जा चौकी के पूर्व थाना प्रभारी रामहरीश निराला और एक जलपोत कारोबारी अंकुश राजहंष की आवाज है. वायरल वीडियो को लेकर लगातार ने खबर भी प्रकाशित की थी. खबर प्रकाशित होने के बाद सब इंस्पेक्टर रामहरीश निराला की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया है. वीडियो में सब इंस्पेक्टर निराला कह रहे हैं कि वायरल ऑडियो में उनकी आवाज नहीं है. उन्हें एक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है.

वहीं अंकुश राजहंष की तरफ से भी एक वीडियो जारी किया गया है. वीडियो में अंकुश मान रहे हैं कि वायरल ऑडियो में आवाज उनकी ही है. वो जिससे बात कर रहे हैं, वो सब इंस्पेक्टर रामहरीश निराला ही है. अंकुश के वाडियो जारी करने के बाद अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर रामहरीश निराला क्यों झूठ बोल रहे हैं. आखिर किसके दवाब में वो ऐसा कर रहे हैं. ऑडियो में जिस शख्स का नाम बार-बार लिया जा रहा है कहीं उनकी तरफ से किसी तरह का दवाब तो नहीं बनाया जा रहा है. मामले को लेकर लगातार ने रामहरीश निराला और अंकुश राजहंष दोनों से बात की.

साजिश कर मुझे फंसाया जा रहा हैः रामहरीश निराला

वायरल ऑडियो को लेकर सब इंस्पेक्टर रामहरीश निराला से लगातार संवाददाता ने बात की. सब इंस्पेक्टर का कहना है कि साजिश के तहत ऑडियो वायरल किया जा रहा है. मेरे रिटायरमेंट 9 महीने में होने वाली है. कोई चाह रहा है कि मैं आराम से रिटायर ना हो सकूं. इसलिए ऐसा किया जा रहा है. मैंने किसी से इस तरह की बात ही नहीं की है. अंकुश राजहंष के बारे पूछने पर उन्होंने बताया कि अंकुश साहेबगंज का लड़का है. अंकुश से मेरी किसी तरह की कोई बात नहीं होती है. मैं उसे पहचानता भले ही हूं. लेकिन मैंने कभी भी इस तरह की बात उससे की ही नहीं है. ढाहू के बारे पूछने पर उन्होंने कहा कि उसके बारे में वो क्या बोले. मैंने इस तरह की बात ही नहीं की है. मुझे किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है. मैंने एक वीडियो बनाकर अपना जवाब दे दिया है. वीडियो में मैं जो बोल रहा हूं, वहीं सच है.

वायर ऑडियो में मेरी ही आवाज, रामहरीश निराला से की है बातः अंकुश

वायरल ऑडियो के बारे में पूछने पर अंकुश राजहंष ने बताया कि मैंने भी एक वीडियो बना कर अपनी बात रखी है. निराला जी क्या कहते हैं, मुझे नहीं पता. कहा कि मैं इस बात की पुष्टि करता हूं कि वायरल ऑडियो में मेरी और निराला जी की आवाज है. फरवरी महीने में मैंने उनसे बात की थी. ये उसी दिन का ऑडियो है.

[wpse_comments_template]

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp