LagatarDesk : बॉलीवुड की मशहूर Choreographer और सुपर डांसर चैप्टर 4 की जज गीता कपूर की फोटो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है. उस फोटो में उनकी मांग में सिंदूर लगा हुआ था. जिसके बाद ये बात चर्चा में आने लगी कि उन्होंने ने शादी कर ली है. लेकिन गीता कपूर ने अब खुद इस फोटो के पीछे की सच बयान की है.
https://www.instagram.com/p/COzeQ_Ghf6r/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="13" style=" background:#FFF; border:0; border-radius:3px; box-shadow:0 0 1px 0 rgba(0,0,0,0.5),0 1px 10px 0 rgba(0,0,0,0.15); margin: 1px; max-width:540px; min-width:326px; padding:0; width:99.375%; width:-webkit-calc(100% - 2px); width:calc(100% - 2px);">https://www.instagram.com/p/COzeQ_Ghf6r/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
style=" background:#FFFFFF; line-height:0; padding:0 0; text-align:center; text-decoration:none; width:100%;" target="_blank" rel="noopener">View this post on Instagram
गीता के सिंदूर का शादी से नहीं है कोई संबंध
गीता कपूर ने खुद इस तस्वीर के पीछे का राज खोल दिया. गीता कपूर ने कहा कि मेरी शादी नहीं हुई है. मैं शादी करूंगी तो सबको बताउंगी. वैसे भी कुछ दिनों पहले ही मेरी मां का निधन हुआ है. ऐसे में शादी करने का सवाल ही नहीं उठता. गीता कपूर से जब पूछा गया कि क्या उनकी सिंदूर वाली तस्वीरें फोटोशॉप्ड हैं, तो उन्होंने कहा, `नहीं. गीता ने कहा कि वो शिव जी की भक्त है. हर सोमवार को पूजा करने के बाद वो सिंदूर लगाती हैं. ये कोई नयी बात नहीं है. इसका शादी से कोई संबंध नहीं है.
फैंस ने काफी पंसद किया गीता का ये लुक
गीता कपूर की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. इस तस्वीर में गीता ने ट्रेडिशनल रेड कलर का ड्रेस पहना है. उनके माथे पर सिंदूर भी दिख रहा है. हालांकि उनके फैंस को उनका यह लुक काफी पसंद आया. लेकिन माथे पर सिंदूर देखकर फैंस ने सवाल करना शुरू कर दिया. क्या गीता कपूर ने शादी कर ली है. आपको बता दें वो किसी शूट के वक्त की फोटो है. उस वक्त गीता ने ये तस्वीरें खिंचाई होंगी. जिसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो लोगों ने शादी की अटकलें लगानी शुरू कर दी.