Search

आखिर कब हुसैनाबाद वासियों को जाम से मिलेगी निजात,प्रशासन के खिलाफ लोगों में आक्रोश

Hussainabad (Palamu) : हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के जपला रेलवे क्रॉसिंग व हैदरनगर रेलवे क्रॉसिंग पर प्रतिदिन घंटों जाम लगा रहता है. जपला रेलवे क्रासिंग जो जपला-छतरपुर व जपला-डिहरी बाया जपला-हैदरनगर मुख्य मार्ग है, जहां जाम की स्थिति ऐसी होती है कि आपात स्थिति किसी को अस्पताल ले जाना हो तो कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है. जिससे लोग काफी परेशान हैं. स्थानीय ग्रामीण कहते हैं कि आखिर कब हम हुसैनाबाद वासियों को जाम से निजात मिलेगी. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि एक अंडरपास का निर्माण भी हुआ तो बरसात के दिनों में लगभग उक्त अंडरपास में चार फुट पानी जमा हो जाता है. इसे भी पढ़ें-मेदिनीनगर:">https://lagatar.in/medininagar-municipal-corporation-sealed-five-shops/">मेदिनीनगर:

नगर निगम ने पांच दुकानों को किया सील

दो घंटे तक लंबी कतार में लगना पड़ता है

किंतु आज एक सप्ताह से उक्त अंडरपास पुल पर निर्माण कार्य होने के कारण लोगों को दंगवार से जपला बाजार आने वालों को दो घंटे तक लंबी कतार में रहने के बाद शहर में प्रवेश करने का मौका मिल रहा है. जिससे लोगों में स्थानीय प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है. ग्रामीण बताते हैं कि स्थानीय पुलिस महज खानापूर्ति करने में  जुट जाती है. ग्रामीणों ने कहा कि एक वर्षों से ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. जिस कारण रास्ता भी वहां पतला हो गया है. शहर से मुख्य सड़क होते हुए कई बड़े बड़े वाहन भी घंटों जाम में फंस जाने के कारण छोटे वाहनों का चलना भी मुश्किल हो गया है. अब ग्रामीण स्थानीय प्रशासन के विरूद्ध आंदोलन का मन बनाने में जुट गए हैं. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp