नगर निगम ने पांच दुकानों को किया सील
आखिर कब हुसैनाबाद वासियों को जाम से मिलेगी निजात,प्रशासन के खिलाफ लोगों में आक्रोश

Hussainabad (Palamu) : हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के जपला रेलवे क्रॉसिंग व हैदरनगर रेलवे क्रॉसिंग पर प्रतिदिन घंटों जाम लगा रहता है. जपला रेलवे क्रासिंग जो जपला-छतरपुर व जपला-डिहरी बाया जपला-हैदरनगर मुख्य मार्ग है, जहां जाम की स्थिति ऐसी होती है कि आपात स्थिति किसी को अस्पताल ले जाना हो तो कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है. जिससे लोग काफी परेशान हैं. स्थानीय ग्रामीण कहते हैं कि आखिर कब हम हुसैनाबाद वासियों को जाम से निजात मिलेगी. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि एक अंडरपास का निर्माण भी हुआ तो बरसात के दिनों में लगभग उक्त अंडरपास में चार फुट पानी जमा हो जाता है. इसे भी पढ़ें-मेदिनीनगर:">https://lagatar.in/medininagar-municipal-corporation-sealed-five-shops/">मेदिनीनगर:
नगर निगम ने पांच दुकानों को किया सील
नगर निगम ने पांच दुकानों को किया सील
Leave a Comment