आखिर तेजेन्द्र बग्गा है कौन, जो सरकारों की नाक की लड़ाई बन गया!
Pankaj Chaturvedi तेजिंदर पाल सिंह बग्गा. वर्ष 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में हरि नगर सीट से चुनाव लड़ चुके हैं. अपने चुनावी हलफनामे में उन्होंने खुद पर चार मामले दर्ज होने की बात बताई थी. बग्गा ने वर्ष 2017 में ताइवान से डिप्लोमा किया है. बग्गा वर्ष 2011 में पहली बार सुर्खियों में तब आये जब लेखक अरुंधति राय की किताब `ब्रोकेन रिपब्लिक` के लांच के कार्यक्रम में पहुंचकर हंगामा किया. उन्होंने राय को कश्मीरियों का दुश्मन बताया था. एक महीने बाद उन पर सुप्रीम कोर्ट परिसर में वकील प्रशांत भूषण के चेंबर में घुसकर उनके साथ मारपीट का आरोप लगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूषण ने जम्मू-कश्मीर से सुरक्षा बलों की वापसी की मांग की थी. साथ ही उन्होंने जनमत के आकलन के लिए जनमत संग्रह कराने की भी बात कही थी. हमला करने वालों ने इसी बयान को हमले की वजह बताया था.

Leave a Comment