2011 के बाद के उच्चतम स्तर पर महंगाई
ब्रिटेन के नेशनल स्टेटिस्टिकल ऑफिस के अनुसार, उपभोक्ता कीमतों पर आधारित इन्फ्लेशन अक्टूबर में 4.2 फीसदी हो गयी. जो एक महीने पहले यानी सितंबर में 3.1 फीसदी थी. यहां महंगाई नवंबर 2011 के बाद उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी है. इसे भी पढ़े : मुंगेर">https://lagatar.in/munger-firing-between-two-groups-in-mutual-dispute-five-people-got-shot-1-died/">मुंगेर: आपसी विवाद में दो गुटों के बीच गोलीबारी, पांच लोगों को लगी गोली, 1 की मौत
गैस, बिजली और अन्य चीजों के दामों में वृद्धि का पड़ा असर
अक्टूबर में गैस और बिजली की कीमतों में 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. इसी तरह पुरानी कारों, ईंधन, रेस्टोरेंट और होटल के कमरों की ऊंची कीमतों का भी महंगाई पर असर पड़ा है. आपको बता दें कि अक्टूबर में ब्रिटेन की महंगाई में उम्मीद से कहीं ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. रॉयटर्स और बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच के सर्वे में अनुमान लगाया गया था कि अक्टूबर में महंगाई दर 3.9 फीसदी तक पहुंच सकती है.महंगाई की खबर से करेंसी पाउंड में आयी तेजी
ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि इस समय पूरी दुनिया महंगाई से जूझ रही है. यह केवल इंग्लैंड की समस्या नहीं है. सरकार इसे कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है. बता दें ति महंगाई का डेटा सामने आने के बाद ब्रिटेन की करेंसी पाउंड में तेजी आयी है. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले यह एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है. जबकि यूरो के मुकाबले पॉन्ड अभी 21 महीने के उच्चतम स्तर को पार कर चुकी है. इसे भी पढ़े : स्पाइसजेट">https://lagatar.in/spicejet-flight-sj-392-had-a-technical-fault-172-passengers-were-stuck-for-12-minutes-at-30-thousand-feet-before-landing/">स्पाइसजेटकी फ्लाइट एसजे 392 में आयी तकनीकी खराबी, लैंडिंग से पहले 30 हजार फुट पर 12 मिनट अटकी रहीं 172 यात्रियों की सांस
जापान में महंगाई ने 40 सालों के रिकॉर्ड़ को छोड़ा पीछे
कुछ दिन पहले दुनियाभर के तमाम बड़े देशों में महंगाई बढ़ने की खबरें आयी थी. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, अमेरिका में महंगाई दर बढ़कर 6.2 फीसदी हो गयी. जिसे साल 1990 के बाद की सबसे बड़ी तेजी करार दिया गया. यानी अमेरिका में महंगाई ने तीन दशक का रिकॉर्ड तोड़ दिया. वहीं जापान की थोक महंगाई ने पिछले 40 सालों के रिकॉर्ड़ को पीछे छोड़ दिया है. यानी जापान में महंगाई चार दशक की ऊंचाई पर पहुंच गयी.बढ़ती महंगाई का असर शेयर बाजार में
एक्सपर्ट्स की माने तो दुनियाभर में बढ़ती महंगाई का असर अब शेयर बाजार पर भी दिखने लगा है. अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने की आशंका है. इसीलिए शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं सोने के दाम में बढ़ोतरी हो रही है. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-18-november-2021/">सुबहकी न्यूज डायरी।।18 नवंबर।।रिटायर्ड DSP के घर रेड।।मनचले को अनोखी सजा।।टीवी डिबेट पर क्या बोले सीजेआई।।जयपुर T-20 में इंडिया की जीत।।समेत कई खबरें और वीडियो [wpse_comments_template]
Leave a Comment