Search

आंध्र के बाद यूपी में जिंदा जले बिहार के चार मजदूर

Varanasi : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गुरुवार को भीषण विस्फोट से चार लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में पिता-पुत्र शामिल हैं. दोनों बिहार के अररिया के रहने वाले थे. सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवार को चार-चार लाख सहायता राशि देने की घोषणा की है. घटना भेलूपुर थाना क्षेत्र के कमच्छा के अशफाक नगर में घनी आबादी के बीच स्थित एक मकान के कमरे में शॉर्ट सर्किट से हुई. बंद कमरे में चारो जिंदा ही झुलसकर मर गए. पिता आरिफ अहमद और पुत्र मोहम्मद शाबान साड़ी की पैकेजिंग का काम करते थे. यहां किराए का कमरा लेकर साड़ियों की पैकेजिंग करते थे. गुरुवार दोपहर भी साड़ी की पैकेजिंग कर रहे थे.  इससे पहले आंध्र प्रदेश के एक केमिकल फैक्टरी में आग लगने से छह बिहारी मजदूरों की जान चली गयी.

शार्ट सर्किट से आग लगी

कमरे में दो दरवाजे थे दोनों दरवाजे बंद थे. एक दरवाजे के पास शार्ट सर्किट से आग लगी. आग साड़ियों के गट्ठर तक जा पहुंची और कुछ ही मिनटों में आग धधक उठी. दूसरा दरवाजा भी खोलने का मौका नहीं मिला. चीख-पुकार सुनकर जब तक लोग पहुंचते तब तक चारों की मौत हो गई थी.

मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख राहत राशि देने का निर्देश

घटना पर सीएम योगी ने गहरा दुख जताते हुए परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा निधि से सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख राहत राशि देने का निर्देश दिया है. इसे भी पढ़ें – रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-vehicle-accident-in-chutupalu-valley-simaria-mla-narrowly-left/">रामगढ़

: चुटूपालू घाटी में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे सिमरिया विधायक
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp