: यूटीलाइट सर्विस कैफे में एंटी टॉउटिंग टीम की छापेमारी, 25 हजार के 17 रेल टिकट बरामद इसे भी पढ़ें - देवघर">https://lagatar.in/delhi-police-has-registered-a-case-against-deoghar-dc-manju-nath-bhajantri/">देवघर
DC मंजू नाथ भजंत्री के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने किया मामला दर्ज
बिहार से बाहर मणिपुर में जेडीयू ने बड़ी जीत हासिल की थी
बता दें कि अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2019 में जेडीयू ने एनडीए में रहते हुए चुनाव लड़ा था. जहां 7 सीटों में उन्हें जीत हासिल हुई है. जिसके बाद जदयू के छह विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे. गौरतलब है कि जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह पार्टी को एक राष्ट्रीय पार्टी बनाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं. जेडीयू ने कई राज्यों में चुनाव भी जीता बिहार से बाहर हाल के दिनों में सबसे बड़ी जीत मणिपुर में हुई थी. मणिपुर में जेडीयू ने 6 सीटों पर जीत हासिल की थी. जिसमे चुराचांदपुर से एलएम खाओते, जिरीबम से मो. अचब उद्दीन, तिपाईमुख से नुंगरुसांगलूर सनाते, लिलोंग से मो. अब्दुल नासिर और थंगमेईबंद से खुमुकचन जॉयकिशन ने अब बीजेपी का दामन थाम लिया है. वहीं विधायक मोहमद अब्दुल नासिर अभी भी जेडीयू में ही हैं. इसे भी पढ़ें - शूरवीर">https://lagatar.in/brave-vikrant-posted-reason-for-ankitas-death-jmms-taunt-on-raj-bhavan-read-in-your-favorite-newspaper-shubham-sandesh/">शूरवीरविक्रांत तैनात, अंकिता की मौत की वजह, झामुमो का राजभवन पर तंज…पढ़ें आपके प्रिय अखबार शुभम संदेश में…
5 विधायकों ने मणिपुर विधानसभा को मर्जर का पत्र सौंप दिया
जदयू को छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए सभी 5 विधायकों ने मणिपुर विधानसभा को मर्जर का पत्र सौंप दिया था. मणिपुर विधानसभा से भी इसकी स्वीकृति दे दी गई है.बीजेपी मणिपुर के फेसबुक पेज पर जेडीयू से बीजेपी मर्ज होने का लेटर जारी किया गया. इसके पहले 25 अगस्त को ही जदयू को एक बड़ा झटका लगा था जब अरुणाचल प्रदेश में जदयू के एकमात्र विधायक तेकी कासो जो जेडीयू के सिंबल से चुनाव जीत कर आए थे वे जेडीयू छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसे भी पढ़ें - अंकिता">https://lagatar.in/ankita-murder-case-ankita-died-due-to-non-functioning-of-respiratory-tract-and-kidney-failure-there-was-delay-in-referring-rims/">अंकिताहत्याकांड : सांस की नली के काम नहीं करने और किडनी फेल होने से हुई अंकिता की मौत, रिम्स रेफर करने में भी हुई थी देरी [wpse_comments_template]

Leave a Comment