Search

असम के बाद गुजरात में बारिश व बाढ़ से हालत बेकाबू, 61 लोग मरे, महाराष्ट्र भी पानी-पानी

कहां कैसी है हालत
  • गुजरात के 6 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, नदियां उफान पर
  • महाराष्ट्र में 76 लोगों की जान जा चुकी है, कई मंदिर भी डूबे
  • मध्यप्रदेश में 24 घंटे में 5 इंच बारिश,  भारी बारिश का अलर्ट, फ्लाइट्स पर पड़ा असर
  • दिल्ली-एनसीआर में भी सुबह से भारी बारिश
  • राजस्थान में बारिश का हाई अलर्ट, चंबल पर बने बांधों के गेट खोले गये
  • यूपी में अब भी बारिश का इंतजार जारी, 40 डिग्री सेल्सियस के पार जाएगा तापमान
New Delhi : देश में हिमाचल प्रदेश से लेकर केरल तक भारी बारिश हो रही है. गुजरात के छोटा उदेपुर, डांग, नर्मदा, वलसाड, नवसारी और पंचमहाल में बाढ़ के कारण स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. अबतक 61 लोगों की जान जा चुकी है. एनडीआरएफ की 13 और एसडीआरएफ की 16  टीमों को लगाया गया है. वहीं बारिश के कारण दक्षिण और मध्य गुजरात के 388 रास्ते बंद हो चुके हैं. सबसे ज्यादा नवसारी और वलसाड जिले प्रभावित हुए हैं. राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में भी बारिश का हाई अलर्ट है, जबकि UP में तेज गर्मी है. वहां अभी मानसूनी बारिश के लिए 3-4 दिन और इंतजार करना होगा. दिल्ली-एनसीआर में भी सोमवार सुबह से भारी बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने कहा है कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना समेत 25 राज्यों में भारी बारिश के आसार हैं. महाराष्ट्र में एक जून से अब तक बारिश और बाढ़ से हुए हादसों में 76 लोगों की जान जा चुकी है. गुजरात गुजरात में भारी बारिश और कई जिलों में बाढ़ से बिगड़ते हालातों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात की. सीएम कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ सहित सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेगी. अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण और मध्य गुजरात के जिलों में बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. इसके चलते निचले इलाकों में पानी भर गया है. मौसम विभाग ने दक्षिण गुजरात के डांग, नवसारी और वलसाड जिलों में अगले पांच दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. छोटा उदयपुर जिले में लगातार भारी बारिश से पुल का एक हिस्सा गिर गया. जबकि गुजरात के तापी जिले के पांचोल और कुम्भिया गांवों को जोड़ने वाला पुल बारिश की धार में बह गया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/mm1-4.jpg"

alt="" width="720" height="540" /> महाराष्ट्र महाराष्ट्र के नासिक जिले में सोमवार को भारी वर्षा जारी रहने से कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. गोदावरी नदी के मध्य में स्थित अनेक मंदिर डूब गये हैं. दिन में बाद में बांध से पानी छोड़े जाने के कारण जलस्तर के और बढ़ने की आशंका है. गोदावरी एवं अन्य नदियों के तटों के आसपास बसे गांवों के लोगों को स्थिति को लेकर सतर्क कर दिया गया है.  मध्य प्रदेश भोपाल में पिछले 24 घंटे में 5 इंच पानी गिरा. पूरे प्रदेश के हालात देखें तो नर्मदापुरम में तवा डेम का जलस्तर 3 फीट तक बढ़ गया. नर्मदा के जलस्तर में भी दो से ढाई फीट की बढ़त हुई है. विदिशा में 24 घंटे में 8 इंच बारिश होने के कारण प्रशासन ने स्कूलों की छुट्‌टी कर दी है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश छिंदवाड़ा के सौसर में हुई. यहां 9 इंच पानी गिरा है. छिंदवाड़ा में 2 इंच बारिश हुई. पूरे प्रदेश में 24 घंटे में एक इंच बारिश हुई है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में खराब मौसम का असर फ्लाइट्स पर भी पड़ा. भोपाल आने वाली 3 फ्लाइट इंदौर में लैंड करनी पड़ीं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/mp1.jpg"

alt="" width="720" height="470" /> इसे भी पढ़ें – सजा">https://lagatar.in/center-bound-to-release-salem-on-completion-of-sentence-supreme-court/">सजा

पूरी होने पर सलेम को छोड़ने के लिए केंद्र बाध्य : सुप्रीम कोर्ट
राजस्थान राजस्थान के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई. कोटा, बारां, झालावाड़ और बूंदी में तेज बारिश के बाद प्रदेश की नदियां उफान पर हैं. चंबल में ज्यादा पानी आने से बांधों के गेट खोलने पड़े हैं. पिछले 24 घंटों में बूंदी, सीकर, धौलपुर और भीलवाड़ा जिले के 5 जगहों पर 5 इंच तक बरसात रिकॉर्ड की गई. सबसे ज्यादा भीलवाड़ा जिले के जैतपुरा में 5 इंच से ज्यादा पानी बरसा. धौलपुर में 4.6 इंच, सीकर के लक्ष्मणगढ़ में 4 इंच और बूंदी के चांदना का तालाब में 5.2 इंच बारिश दर्ज की गई. बांसवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, गंगानगर, जयपुर, कोटा, नागौर, सिरोही और टोंक जिलों में 2 इंच से ज्यादा पानी गिरा. केरल, कर्नाटक, तेलंगाना  मौसम विभाग ने रविवार को केरल, कर्नाटक, तेलंगाना के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक केरल के चार जिले कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड में अगले 24 घंटों में भारी के बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने अधिकारियों को जरूरी कदम उठाने को कहा है. साथ ही उन्होंने लोगों की अपील की है कि जब तक कोई इमरजेंसी न हो, भारी बारिश के दौरान जोखिम न लें या घर से बाहर ना निकलें. उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश में मानसून की बेरुखी सूखे के हालात पैदा कर रही है. जून के आखिरी हफ्ते में मानसून ने दस्तक दी थी, लेकिन एक-दो दिन की बारिश के बाद बादल नहीं लौटे. उमस और चिलचिलाती धूप से राजधानी लखनऊ समेत पूरी यूपी के लोग परेशान हैं. सोमवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. एक-दो दिन में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है. इसे भी पढ़ें – पीएम">https://lagatar.in/pm-modis-visit-to-bihar-centenary-pillar-of-the-assembly-will-be-unveiled-will-give-many-gifts/">पीएम

मोदी का बिहार दौराः विधानसभा के शताब्दी स्तंभ का करेंगे अनावरण, देंगे कई सौगातें
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp