Search

बेगूसराय के बाद हाजीपुर और लखीसराय में भी ठांय-ठांय, पटना में आपस में भिड़े छात्र

Patna :  ब‍िहार में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. बेगूसराय में हाइवे पर बाइक सवार चार अपराधि‍यों द्वारा राहगीरों पर फायरिंग की घटना के बाद हाजीपुर और लखीसराय के बड़हिया में भी उसी तर्ज पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. फायर‍िंग की इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/bomb-found-again-from-shop-in-pundag-diffused/">रांची

: पुंदाग में दुकान से बम बरामद, किया गया डिफ्यूज
लखीसराय जिले के बड़हिया में बाइक सवार चार अपराधियों ने फायरिंग की. हालांक‍ि, यहां पुलिस तत्‍पर दिखी. अपराधी भाग पाते, उससे पहले ही पुलिस ने दो बदमाशों को दबोच लिया. दो भागने में सफल रहे, जिनकी तलाश की जा रही है. बड़हिया के थानेदार चंदन कुमार की मानें तो केवल एक राउंड फायरिंग हुई है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से कोई हथ‍ियार नहीं मिला है. वहीं वैशाली जिले के हाजीपुर के मरई चौक पर भी रविवार की शाम बाइक सवार दो अपराध‍ियों ने अंधाधुंध फायरिंग की और फरार हो गए. शि‍कायत के बाद पुल‍िस बदमाश की तलाश में जुट गई है. पुलिस का कहना है क‍ि स्‍थानीय बदमाश दहशत फैलाने की नीयत से फायरिंग कर भागे हैं.

छात्रों के दो गुट भ‍िड़े, गोलीबारी में कई घायल

वहीं राजधानी पटना के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के अंबेडकर हॉस्टल में रविवार की देर रात छात्रों के दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. गोलाबारी की घटना में कई छात्र घायल हुए हैं. घायल छात्रों का इलाज पीएमसीएच और दूसरे अस्‍पतालों में चल रहा है. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर बिहार के पूर्व उप मुख्‍यमंत्री एवं भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी और पूर्व मंत्री जनक राम घायल छात्रों का हाल जानने पीएमसीएच पहुंचे. इस दौरान सुशील मोदी ने कहा है कि बिहार की मौजूदा सरकार और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से राज्‍य में कानून-व्‍यवस्‍था संभल नहीं रही है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Image-2022-09-19-at-4.56.42-PM.jpeg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें- अधिवक्ता">https://lagatar.in/advocate-rajiv-kumar-arrest-case-ed-interrogates-vishnu-agarwal/">अधिवक्ता

राजीव कुमार गिरफ्तारी मामला : ईडी ने विष्णु अग्रवाल से की पूछताछ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp