Lagatar desk : बिग बॉस 19 से बाहर आने के बाद तान्या मित्तल ने आध्यात्मिक रास्ता अपनाया. शो से एलिमिनेशन के बाद तान्या वृंदावन पहुंची, जहां उन्होंने संत प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया.
सूत्रों के मुताबिक, बिग बॉस के घर में बिताया गया सफर तान्या के लिए काफी चुनौतीपूर्ण और भावनात्मक रहा. इसी कारण शो से बाहर आते ही उन्होंने मानसिक शांति और आत्मिक संतुलन की तलाश में यह कदम उठाया.
प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात के दौरान तान्या भावुक नजर आईं. उन्होंने अपने जीवन के अनुभवों, बिग बॉस के सफर और भविष्य की योजनाओं को लेकर मार्गदर्शन प्राप्त किया. तान्या ने कहा कि बिग बॉस का अनुभव उनके लिए सीखों से भरा रहा और इस दौर के बाद उन्हें सकारात्मक ऊर्जा और आत्मिक शांति की जरूरत महसूस हुई.तान्या मित्तल की यह मुलाकात सोशल मीडिया पर भी तेजी से चर्चा में आ गई है. फैंस उनकी सादगी और आध्यात्मिक सोच की जमकर सराहना कर रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment