Lagatar Desk: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री कियारा आडवाणी फिल्म ‘भूल भुलैया 2′ में एक साथ नजर आये थे. दोनों को साथ देखने के बाद फैंस उन्हें दोबारा बड़े पर्दे पर देखने का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में अब दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है. दोनों स्टार जल्द फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ से सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक कर रहे हैं. इस फिल्म का टीजर जारी कर दिया गया है. कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का टीजर शेयर किया है. जिसपर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर रहे. एक ने लिखा ‘ब्लॉकबस्टर मूवी आ रही 2023 की’ दूसरे फैन ने लिखा ‘दोनों को साथ देखने के लिये बेहद एक्साइटेड’
29 जून को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
‘सत्यप्रेम की कथा’ 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म से मेकर्स और स्टार्स को काफी उम्मीदे हैं. सत्यप्रेम की कथा का निर्देशन समीर विदवान्स द्वारा किया गया है, जिन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता 2019 की मराठी बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म आनंदी गोपाल का निर्देशन किया था.
फिल्म की अनाउंसमेंट होते ही टाइटल पर शुरू हो गया था विवाद
बता दें कि इससे पहले फिल्म का टाइटल ‘सत्यनारायण की कथा’ था. जो हिंदू धर्म मे भगवान विष्णु का दूसरा नाम है. ‘सत्यनारायण की कथा’ को लेकर काफी विवाद हुआ था. कई जगहों पर हिंदू धर्म से जुड़े लोगों ने फिल्म के टाइटल का विरोध भी किया था. जिसके बाद इसे बदल कर सत्य प्रेम की कथा किया गया.
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...