Lagataar desk : एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. कुछ समय पहले उनका एक पुराना वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह बिपाशा बसु पर बॉडी शेमिंग करती नजर आई थीं. उस वीडियो को लेकर मृणाल को कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी थी और उन्होंने बाद में माफी भी मांगी थी. अब मृणाल का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने बिना किसी का नाम लिए एक बड़ी एक्ट्रेस पर तंज कसते हुए कहा है कि वो अब काम नहीं कर रही हैं, लेकिन मैं कर रही हूं.
वायरल वीडियो में मृणाल ने क्या कहा
हाल ही में एक इंटरव्यू में मृणाल से पूछा गया था कि क्या कभी किसी सुपरस्टार एक्ट्रेस की वजह से उनका कोई प्रोजेक्ट छूटा है. इस पर मृणाल ने पहले कहा कि अगर वह कुछ कहेंगी तो विवाद खड़ा हो जाएगा. लेकिन फिर उन्होंने बयान देते हुए कहा -बहुत सारे प्रोजेक्ट्स मैंने खुद छोड़े क्योंकि मैं उस वक्त तैयार नहीं थी.
लेकिन बाद में एहसास हुआ कि अगर वो फिल्में करती तो शायद खुद को खो देती. उन फिल्मों में से एक सुपरहिट हुई और एक एक्ट्रेस को काफी फायदा मिला. अब वो एक्ट्रेस काम नहीं कर रही है, लेकिन मैं कर रही हूं -यही मेरी जीत है. मुझे इंस्टेंट फेम नहीं चाहिए, क्योंकि जो चीज जल्दी मिलती है वो जल्दी चली भी जाती है.
क्या अनुष्का शर्मा पर था मृणाल का इशारा
हालांकि मृणाल ने किसी एक्ट्रेस का नाम नहीं लिया, लेकिन सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका यह बयान अनुष्का शर्मा के लिए था. यूज़र्स का मानना है कि मृणाल जिस सुपरहिट फिल्म की बात कर रही हैं वह 'सुल्तान' हो सकती है, जिसमें अनुष्का ने सलमान खान की पत्नी का किरदार निभाया था.फिलहाल अनुष्का शर्मा फिल्मों से दूर हैं और परिवार पर फोकस कर रही हैं. इसी वजह से लोगों को लग रहा है कि मृणाल का इशारा उन्हीं की तरफ था.
बिपाशा बसु पर पुराने कमेंट को लेकर भी आई थीं सुर्खियों में
कुछ दिन पहले ही मृणाल ठाकुर का एक और पुराना इंटरव्यू वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने बिपाशा बसु की बॉडी को लेकर टिप्पणी की थी. वीडियो भले ही पुराना था, लेकिन बिपाशा ने बिना नाम लिए इस पर प्रतिक्रिया दी थी. इसके बाद मृणाल ने माफी मांगते हुए कहा था कि वह उनके करियर की शुरुआती गलती थी और उनका इरादा किसी की भावनाएं आहत करने का नहीं था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment