Search

चक्रधरपुर के बाद अब चांडिल में रेल हादसा, ट्रेन से कटकर महिला व बच्ची की मौत

Chandil : चक्रधरपुर की दर्दनाक घटना के अभी 24 घंटे ही बीते थे कि नीमडीह में भी वैसा ही हृदय विदारक दृश्य देखने को मिला. नीमडीह रेलवे फाटक से करीब सौ मीटर की दूरी पर ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत हो गई. गुरुवार की शाम करीब पांच बजे हुई इस घटना में एक करीब 35 वर्षीय महिला व एक करीब तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान यह हादसा हुआ. घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. इधर घटना की सूचना मिलते ही नीमडीह पुलिस व चांडिल जीआरपीएफ के द्वारा महिला व बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने बताया कि महिला व बच्ची की पहचान नहीं हो पाई है. दोनों शव क्षत-विक्षत हो गए हैं. माना जा रहा है कि दोनों मां-बेटी हो सकती हैं. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया जाएगा. गौरतलब है कि बुधवार को चक्रधरपुर में ऐसे ही एक हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp