Search

NHM के कार्यक्रमों के लिए रोस्टर क्लियर कर एक महीने में शुरू होगी नियुक्ति प्रक्रिया

Ranchi:  रांची जिला में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-NHM अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के लिए जिलास्तरीय नियुक्ति के लिए बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त  विशाल सागर ने की. बैठक में उन्होंने एनएचएम के विभिन्न कार्यक्रमों के तहत रिक्त पदों पर नियुक्ति को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने रोस्टर क्लियर करते हुए एक महीने के अंदर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया. इसके लिए उन्होंने विज्ञापन का प्रकाशन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें- गिरफ्तारी">https://lagatar.in/high-court-refuses-to-stay-arrest-munavwar-rana-may-be-jailed/">गिरफ्तारी

पर रोक लगाने से हाईकोर्ट का इनकार, मुनव्वर राणा को हो सकती है जेल

160 पदों पर की जायेगी नियुक्ति

एनएचएम के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के लिए लगभग 160 रिक्त पद हैं. इन पदों पर  नियुक्ति की जानी है. रिक्त पदों में 50% पद सामान्य वर्ग और  50% अन्य वर्गों के लिए आरक्षित होने की बात कही गयी है. बैठक में डीआरडीए निदेशक  सीमा सिंह, सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार, डीपीएम हेल्थ  समरेश कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

जानिये कौन से पद के लिए कितनी नियुक्ति

  • राष्ट्रीय हेल्थ मिशन अंतर्गत संचालित कार्यक्रम रिप्रोडक्टिव एंड चाइल्ड हेल्थ (आरसीएच) में स्टाफ नर्स, ब्लॉक डाटा मैनेजर, आरएमएनसीएच, काउंसेलर, आयुष फार्मासिस्ट की नियुक्ति की जानी है.
  • कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) के लिए न्यूट्रिशनल काउंसलर और एएनएम और स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट/न्यू बोर्न स्टेबलाइजेशन यूनिट के लिए स्टाफ नर्स की नियुक्ति की जानी है.
  • नेशनल प्रोग्राम फॉर कंट्रोल आफ ब्लाइंडनेस (एनपीसीबी) के लिए ऑप्थाल्मिक असिस्टेंट के लिए पद रिक्त है.
  • राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए एएनएम फार्मासिस्ट, आप्थाल्मिक असिस्टेंट डीआईसी के लिए स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, डेंटल टेक्निशियन, सोशल वर्कर के पद रिक्त है.
  • नेशनल प्रोग्राम फॉर प्रीवेंशन एंड कंट्रोल ऑफ़ कैंसर डायबिटीज कार्डियोवैस्कुलर डिजीज एंड स्ट्रोक (एनपीसीडीएस) के लिए जीएनएम, काउंसलर, लैब टेक्नीशियन एनपीएचसीई के लिए जीएनएम, काउंसलर रिहैबिलिटेशन वर्कर की नियुक्ति की जानी है.
  • नेशनल मेंटल हेल्थ प्रोग्राम के लिए क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट, साइकाइट्रिक, सोशल वर्कर नेशनल अर्बन हेल्थ मिशन (एनयूएचएम) के लिए मेडिकल ऑफिसर, (पार्ट टाइम) एएनएम स्टाफ नर्स के पद रिक्त हैं.
  • नेशनल टीबी एलिमिनेशन प्रोग्राम (एनटीपीई) के लिए फार्मासिस्ट की नियुक्ति की जानी है.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp