Search

लातेहार: सीओ के आश्‍वासन पर ग्रामीणों का जमीन समाधि सत्‍याग्रह स्‍थगित

Latehar: अंचलाधिकारी के आश्‍वासन के बाद चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत के चटुआग ग्राम में किसानों के द्वारा किया जा रहा जमीन समाधि‍ सत्‍याग्रह स्‍थगित कर दिया गया है. बता दें कि चंदवा प्रखंड के सांसद आदर्श ग्राम चटुआग के किसान व अन्‍य ग्रामीण बिजली, सड़क, पानी व स्‍वास्‍थ्‍य समेत अन्‍य दूसरे मूलभूत सुविधाओं की मांग को ले कर सोमवार से जमीन समाधि सत्‍याग्रह प्रारंभ किया था. किसानों ने जमीन में दो फीट का गड्डा कर कब्र बनाया और उसमें बैठ कर सत्‍याग्रह कर रहे थे. सत्याग्रह के दूसरे दिन मंगलवार को करीब दो बजे के चंदवा सीओ जयशंकर पाठक व अंचल निरीक्षक महेश सिंह सत्याग्रह स्थल पर पहुंचे. उन्‍होंने किसानों से बात की. किसानों को समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन देकर उनसे आंदोलन खत्म करने का आग्रह किया. सीओ ने आश्वासन दिया कि बिजली को लेकर विभाग से बात हुई है और इस समस्या का निदान शीघ्र करा दिया जायेगा. वन पट्टा का जो आवेदन अंचल में पड़ा है उसे जिला स्तर के अधिकारियों तक भेज दिया जाएगा. पानी व सड़क समस्याओं के लिए उच्‍च अधिकारियों  को पत्र अग्रसारित किया जायेगा. उन्‍होंने बताया कि ग्रामीणों की मांगों पर उपायुक्त ने भी संज्ञान लिया है. इस आश्वासन के बाद सत्‍याग्रहियो ने आंदोलन स्‍थगित कर दिया.  सत्याग्रह स्‍थगित होने के बाद सत्‍याग्रहियों ने उपायुक्त को संबोधित एक ज्ञापन सीओ को सौंपा. सत्याग्रह की अगुवाई कर रहे माकपा नेता सह पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम के विभिन्न टोलों में आवागमन के लायक सड़क नहीं है. बिजली अपने जुगाड़ के सहारे ग्रामीण जला रहे हैं. पानी समस्या से भी गांव वासी जूझ रहे हैं. खान ने कहा कि कई टोले ऐसे हैं जहां मरीज को अस्पताल तक पहुंचाने में एम्बुलेंस नहीं आता. बीमार को अस्पताल ले जाने के लिए आज भी किसान खटिया डोली का सहारा लेते हैं. उन्‍होंने कहा कि अगर ग्रामीणों की समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो एक माह के बाद पुनः किसान आंदोलन छेड़ा जाएगा. आंदोलन में मुखिया नरेश भगत, सनिका मुंडा, जीदन टोपनो, अन्धरियस तोपनो, सावन हेरेंज, मुन्ना मुन्डा, दाउंद होरो, बेने तोपनो, माईकल हंश, स्टेफन टोपनो समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल थे. इसे भी पढ़ें – नये">https://lagatar.in/appointment-of-new-cec-congress-said-hastily-issued-notification-at-midnight-it-is-against-the-spirit-of-the-constitution/">नये

CEC की नियुक्ति, कांग्रेस ने कहा, आधी रात जल्दबाजी में अधिसूचना जारी की, यह संविधान की भावना के खिलाफ
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp