Latehar: पिछले 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह से लौटने के दौरान बच्चों से भरी एक टेंपो दुर्घटनागस्त हो गयी थी. इसमें एक दर्जन बच्चे घायल हो गये थे. 27 जनवरी को एक सात वर्षीय बच्चे विवेक उरांव की रांची में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. बच्चे की मौत की सूचना के बाद परिजन व स्थानीय ग्रामीण सोमवार की शाम को ही बालूमाथ-मेदिनीनगर व नवादा-लातेहार मार्ग अवरुद्ध को अवरूद्ध कर हाईवा परिचालन को बंद करवा दिया. मंगलवार की सुबह से ही ग्रामीण सड़क पर डटे रहे. इस दौरान सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. ग्रामीण मृतक बच्चे के परिवार को 50 लाख रूपये मुआवजा व नौकरी देने की मांग कर रहे थे. इसके अलावा के ग्रामीणों ने कहा कि जब तक इस पथ में हाइवा वाहन के परिचालन पर रोक नहीं लगेगी तब तक वे अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम था. बता दें कि स्कूली बच्चे गणतंत्र दिवस सामरोह में शामिल हो कर एक ऑटो में सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच मंगरदाहा के पास एक हाइवा वाहन के चकमे से एक पिकअप वाहन बच्चों से सवार ऑटो से टकरा गई थी. इसमें 12 स्कूली बच्चे घायल हो गए थे. बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को रिम्स रेफर कर दिया गया था. सोमवार को इलाज के दौरान सात वर्षीय विवेक उरांव की मौत हो गई थी. इसे भी पढ़ें -डॉ">https://lagatar.in/dr-irfan-ansaris-advice-to-babulal-said-call-me-and-get-a-full-body-checkup-done-for-free-avail-the-benefits-of-health/">डॉ
इरफान अंसारी की बाबूलाल को नसीहत, कहा – मुझे बुलाकर फुल बॉडी चेकअप फ्री में कराएं, स्वास्थ्य का लाभ लें [wpse_comments_template]
लातेहार: सड़क दुर्घटना में स्कूली बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने किया सड़क जाम

Leave a Comment