Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव की तैयारियों व देश की विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की कवायद में लगे हुए हैं. इसी के तहत अब मुख्यमंत्री 11 मई को मुंबई जा रहे हैं. इस दौरान वहां वो शरद पवार व उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे. नीतीश कुमार के मुंबई दौरे की जानकारी खुद शरद पवार ने दी. फिलहाल नीतीश कुमार आज ओडिशा दौरे पर हैं, जहां वो मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात को भी आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर देखा जा रहा है.
बिहार की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
नीतीश के मुंबई दौरा पर चिराग पासवान ने बोला हमला
बता दें कि, चिराग पासवान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. एक बार फिर उन्होंने मुख्यमंत्री के महाराष्ट्र दौरे पर हमला बोला और कहा कि “नीतीश कुमार उस राज्य में जा रहे हैं, जहां बिहारियों का अपमान हुआ था. उन लोगों से मुलाकत करेंगे जिन्होंने बिहारी भगाओ का नारा दिया था. उन्होंने कहा कि भले बिहारियों के अपमान को मुख्यमंत्री भूल जाये, लेकिन हम लोग उस अपमान को कभी नहीं भूलेंगे”.
नीतीश कुमार विपक्षी एकता को एक करने की कर रहें तैयारी
बता दें कि, लंबे समय से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता को एक करने की कवायद में लगे हुए हैं. इसी के तहत उन्होंने दिल्ली में राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, वाम दलों के नेता सीताराम येचुरी और डी .राजा से भी नीतीश कुमार मुलाकात कर चुके हैं. अब 11 मई को होने वाला उनका महाराष्ट्र दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: जहानाबाद: बेखौफ अपराधियों ने की ठेकेदार की हत्या, जांच में जुटी पुलिस