अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आवास पर FBI की रेड, ट्रंप ने कहा, वे नहीं चाहते, मैं 2024 में चुनाव लड़ू
मुख्य न्यायाधीश को सौंपी जायें जिम्मेदारियां
शोभनदेव चटर्जी ने कहा, मुझे लगता है कि राज्य के मुख्य न्यायाधीश को राज्यपाल की जिम्मेदारियां सौंप दी जानी चाहिए. कहा कि चीफ जस्टिस कानून के उन पहलुओं को देख सकते हैं, जिनका राज्यपाल ध्यान रखते हैं. इस क्रम में उन्होंने कहा, मैं इस तरह का सुझाव पहले भी दे चुका हूं. कई सरकारी आयोगों में इस सुझाव को शामिल भी किया गया है. इसे भी पढ़ें : नोएडा">https://lagatar.in/bjp-leader-shrikant-tyagi-accused-of-abusing-woman-in-noida-arrested-from-meerut/">नोएडामें महिला के साथ गाली गलौज करने का आरोपी भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी मेरठ से गिरफ्तार
यह प्रस्ताव सिर्फ पश्चिम बंगाल तक ही सीमित नहीं है
उन्होंने कहा, यह प्रस्ताव सिर्फ पश्चिम बंगाल तक ही सीमित नहीं है. देश में बहुदलीय प्रणाली है. कई बार एक खास पार्टी केंद्र में होती है और अन्य दल राज्य की सत्ता संभालते हैं. दोनों के बीच मतभेद विकास कार्य को प्रभावित करते हैं. उन्होंने कहा, न्यायाधीश गैर-राजनीतिक व्यक्ति होता है और वह कानून को बेहतर जानता है. ऐसे में उन्हें राज्यपाल की जिम्मेदारियां संभालनी चाहिए. इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-the-cabinet-of-shinde-government-finally-expanded-18-ministers-took-oath/">महाराष्ट्र: आखिरकार हो गया शिंदे सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार, 18 मंत्रियों ने ली शपथ

Leave a Comment