Search

ED, सीबीआई के बाद अब चुनाव आयोग के भी प्रवक्ता बन गए हैं निशिकांत- झामुमो

Ranchi: झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बीजेपी सांसद निशिकांत पर निशाना साधा है. बुधवार को सुप्रियो ने प्रेस कांफ्रेंस कर कि बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे अब चुनाव आयोग के भी प्रवक्ता बन गए हैं. कहा कि मंगलवार को चुनाव आयोग का निर्देश आया कि देवघर एसपी को बदला जाए. देवघर के कुछ फर्जी मामले में शिवदत्त शर्मा ने जसीडीह थाने में सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ कई गंभीर आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई है. क्या एसपी को हटा कर जांच बंद कराई जा सकती है. पुलिस अधीक्षक एक पद है जो जिले में विधि व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने का काम करता है. कोई घोषित उम्मीदवार किसी अधिकारी के खिलाफ शिकायत करता है, तो उसे सीधे हटा दिया जा रहा है. इसे पढ़ें- मुजफ्फरनगर">https://lagatar.in/amit-shah-said-in-muzaffarnagar-samajwadi-party-congress-never-wanted-ram-temple-built/">मुजफ्फरनगर

में बोले अमित शाह, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस कभी नहीं चाहते थे कि राम मंदिर का निर्माण हो

पहले निशिकांत ईडी और सीबीआई के प्रवक्ता बने फिरते थे

सुप्रियो ने कहा कि पहले निशिकांत दूबे ईडी और सीबीआई के प्रवक्ता बने फिरते थे. अब निर्वाचन आयोग के भी प्रवक्ता बन गए हैं. राज्य में चुनाव कैसे हो इसे लेकर झामुमो से आयोग ने राय तक नहीं ली. देश के सभी राज्यों में आयोग की टीम गई. लेकिन झारखंड को छोड़ दिया गया. हमें चुनाव आयोग से बात करने का मौका मिलता तो हम भी राज्य की वस्तु स्थिति से अवगत कराते. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सुप्रियो ने कहा कि अब आयोग की साख पर भी सवाल उठने लगे हैं. इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-03-apr-2024-jharkhand-news-updates/">शाम

की न्यूज डायरी।।03 APR।।पुराने दल में जाने की छटपटाहट में नेताजी।।पर्चा के बाद सीधे रिजल्ट लेने जाएंगे-निशिकांत।।सफलताः16 जिलों से 899 साइबर ठग धराये।।बिहारः सुपौल में 50 से अधिक घरों में लगी आग।।केजरीवाल पर दिल्ली HC का फैसला सुरक्षित।।समेत कई अहम खबरें।।
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp