Search

‘एपिक’ के बाद एनिमेशन में लौटेगी बाहुबली, रिलीज़ हुआ ‘द इटरनल वॉर’ टीज़र

Lagatar desk : बाहुबली’ की दुनिया में एक बार फिर नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. निर्देशक ईशान शुक्ला द्वारा निर्देशित 3डी एनिमेटेड फिल्म ‘बाहुबली: द इटरनल वॉर’ का टीज़र मंगलवार को जारी कर दिया गया. यह फिल्म लोकप्रिय ‘बाहुबली’ फ्रैंचाइज़ी की कहानी को एनिमेशन के ज़रिए आगे बढ़ाएगी.

 

 

बाहुबली: द इटरनल वॉर’ का टीज़र


हाल हरी में मेकर्स  ने इस फिल्म का टीज़र रिलीज किया,जिसमें बाहुबली ओरिजिनल की कहानी की झलक दिखाई देती है, जो इंद्रा और बाहुबली के बीच चलने वाले संघर्ष को दर्शाती है. वीडियो से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि फिल्म बाहुबली की शिव भक्ति और ब्रह्मांडीय शक्तियों से जुड़ी एक नई कहानी को पेश करेगी. यह ‘बाहुबली’ सीरीज़ का पहला एनिमेटेड संस्करण होगा.

 

हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया, जिसमें मूल ‘बाहुबली’ की कहानी की झलक दिखाई देती है. टीज़र में इंद्रा और बाहुबली के बीच चलने वाले संघर्ष की झलक मिलती है. वीडियो से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म बाहुबली की शिव भक्ति और ब्रह्मांडीय शक्तियों से जुड़ी एक नई कहानी को पेश करेगी. यह ‘बाहुबली’ फ्रैंचाइज़ी का पहला एनिमेटेड वर्जन होगा.

 

ईशान शुक्ला इससे पहले ‘स्टार वॉर्स: विज़न्स’ और ‘द बैंडिट्स ऑफ गोलक’ जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुके हैं.नई कहानी नया अंदाज़ बाहुबली: द इटरनल वॉर’ की कहानी ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ से अलग समयरेखा और दृष्टिकोण पर आधारित है. यह अमरेंद्र बाहुबली की विरासत को एक नए रूप में दिखाएगी.फिल्म के सह-निर्माता एस.एस. राजामौली ने ईशान शुक्ला के साथ मिलकर इस कहानी को एक अनोखे एनिमेशन फॉर्मेट में बनाया है.

 

सबसे महंगी भारतीय एनिमेटेड फिल्म


राजामौली के अनुसार, फिल्म का बजट लगभग 120 करोड़ रुपये है, जिसे बनाने में करीब ढाई साल का समय लगा.2 मिनट 27 सेकंड के इस टीज़र में शानदार विज़ुअल्स और उन्नत 3डी एनिमेशन देखने को मिला, जो इसे भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी एनिमेटेड फिल्मों में शामिल करता है.प्रभास ने भी इस प्रोजेक्ट को लेकर अपनी उत्सुकता ज़ाहिर की है. दर्शकों को अब इस एनिमेटेड बाहुबली की महागाथा का बेसब्री से इंतज़ार है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp