क्रिकेट अकादमी ने जीता मधु प्रिया स्मारक अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता, 21 हजार मिला इनाम
क्या है मामला
बीते 27 मई की रात एक बजे हत्या की घटना हुई थी. इस मामले में पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह उर्फ विक्की को गया जिला से गिरफ्तार किया था. वहीं दूसरी तरफ 28 मई को पुलिस ने अभिषेक सिंह को रांची से षडयंत्र के तहत भगाने के मामले में अभिषेक सिंह के पिता अशोक सिंह सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया था. शुक्रवार को पुलिस ने नामजद दो और आरोपी देवा और प्रकाश को गिरफ्तार जेल भेज दिया है. वहीं एक अन्य आरोपी जो मुख्य आरोपी सह शूटर अभिषेक का साला राहुल रंजन को भी तुपुदाना ओपी क्षेत्र में वाहन चोरी के मामले ने जेल भेजा है. राहुल को पुलिस ने अभिषेक को भागने में सहयोग करने में पकड़ा था.लेकिन जांच में पता चला राहुल चोरी के वाहन को बिहार में खपाता था. संदीप हत्याकांड मामले में पुलिस ने अबतक आठ लोगों को जेल भेजा है. वहीं अभिषेक सिंह और उसके साथी से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने एक्स्ट्रीम बार संचालक विशाल सिंह, उसके पार्टनर, बाउंसर व कर्मी समेत नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. एक्स्ट्रीम बार में मारपीट और हत्याकांड मामले में कुल 20 लोगों को जेल भेजा जा चुका है. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/government-schools-of-jharkhand-will-be-covered-with-greenery-5-lakh-fruit-trees-will-be-planted/">झारखंडके सरकारी स्कूलों में छायेगी हरियाली, लगाए जाएंगे 5 लाख फलदार पौधे [wpse_comments_template]
Leave a Comment