Search

HC के बाद कोडरमा सिविल कोर्ट भी हुआ वर्चुअल, रांची सिविल कोर्ट में बिना मास्क वालों पर लगेगा जुर्माना

Ranchi: कोरोना का प्रकोप एक बार फिर बढ़ने लगा है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप से वकीलों और न्यायिक पदाधिकारियों को बचाने के लिए झारखंड के न्यायालयों में मुकदमों की सुनवाई वापस वर्चुअल तरीके से करने पर विचार किया जा रहा है. इस बीच न्यायिक कार्य बाधित न हो, इसके लिए झारखंड हाईकोर्ट ने 14 जनवरी तक वर्चुअल मोड़ में सुनवाई जारी रखा है. वहीं रांची सिविल कोर्ट के न्यायिक पदाधिकारी एवं अधिवक्ता भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. जिसके बाद रांची जिला बार एसोसिएशन रांची सिविल कोर्ट में ऑनलाइन माध्यम से मामलों की सुनवाई करने का आग्रह किया है. इसके साथ ही रांची जिला बार एसोसिएशन ने कोर्ट परिसर में बिना मास्क पहने घूमने वाले किसी भी अधिवक्ता या व्यक्ति को 100 रूपये का जुर्माना तय किया है. इसे भी पढ़ें -नये">https://lagatar.in/home-ministry-in-alert-mode-in-the-new-year-shah-reviews-global-terrorism-terror-financing-narco-terrorism-with-officials/">नये

साल में  गृह मंत्रालय अलर्ट मोड में, शाह ने वैश्विक आतंकवाद, आतंकी वित्तपोषण, नार्को-आतंकवाद पर अधिकारियों संग समीक्षा की

कोडरमा में कोर्ट 16 जनवरी तक हुआ वर्चुअल

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोडरमा जिले में 16 जनवरी तक वर्चुअल मोड़ में सुनवाई करने संबंधी सूचना जारी कर दी गयी है. वहीं अन्य जिलों में जिला अदालत और जिला अधिवक्ता संघ पूरी स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं. इतना ही नहीं झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य के सभी जिला और अनुमंडल बार संघ को राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा कोरोना से बचाव के लिए जारी की गयी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है. इसे भी पढ़ें –Apple">https://lagatar.in/apples-market-value-surpasses-indias-gdp-valuation-reaches-3-trillion/">Apple

का मार्केट वैल्यू भारत की जीडीपी से भी आगे निकला, वैल्यूएशन 3 ट्रिलियन डॉलर पहुंचा
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp