Search

Bb19 से एविक्शन के बाद मालती ने मीडिया से की बातचीत, बोली- शो में दो महीने टॉर्चर झेला...

Lagatar desk : मालती चाहर ‘बिग बॉस 19’ से ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले एविक्ट हो गईं. घर से बाहर आने के बाद उन्होंने मीडिया से खुलकर बातचीत की.साथ ही उन्होंने अपने पूरे अनुभव, शो के विनर, अमल मलिक और प्रणित मोरे को लेकर अपनी राय रखी. उन्होंने दावा किया कि शो में रहते हुए उन्हें दो महीने तक टॉर्चर और बुलींग का सामना करना पड़ा.

 

 

एविक्शन के बाद मालती चाहर का बयान


मीडिया से बात करते हुए मालती ने कहा कि शो से बाहर आकर वह अब खुद को डिटॉक्स करना चाहती हैं.शो के विनर को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा-इस शो से मुझे जो मिला है, वो है प्यार और मैं बस वही लेकर जा रही हूं.

 

मुझे न दो मिनट भी नहीं खर्च करने हैं इस शो पर. कौन जीतेगा कौन हारेगा, इस पर मैं टाइम नहीं देना चाहती. मैं अच्छी चीज़ों पर फोकस करती हूं, खराब चीजों पर नहीं. मुझे बिग बॉस को याद नहीं करना है, बिल्कुल भी. जो जीत रहा है जीतने दो.

 

 

अमल मलिक पर मालती चाहर का बयान

मालती ने बताया कि वह पहले से ही अमल मलिक को जानती थीं, लेकिन शो में उनका व्यवहार समझ से बाहर था. उन्होंने कहा-मैं एक्टर हूं, वो मुझे जानता ही नहीं था. और आखिर में मान गया कि जानता है. उसका बिहेवियर जानबूझकर था. अब वो क्यों कर रहा था, उससे पूछना. वह सॉरी भी बोलता था, पर जो दो महीने की मेरी जर्नी रही, वो रियल रही. मैं शो में रॉ और अनफिल्टर्ड थी.

 

प्रणित मोरे को लेकर मालती का रिएक्शन


प्रणित मोरे के बारे में मालती ने कहा -प्रणित सॉरी बोल रहा है क्योंकि गलती उसकी थी. अगर मुझे एक-दो दिन और मिले होते तो शायद बातें सुलझ जातीं, लेकिन उसी वक्त मैं एविक्ट हो गई. मुझे टाइम ही नहीं मिला शॉर्ट-आउट करने का. मैं दो महीने टॉर्चर होकर आई हूं मैं बुली हुई हूं, और अंत में तो लात भी खाकर आई हूं.मालती चाहर ने साफ कहा कि उनकी जर्नी भावनात्मक रूप से बेहद कठिन रही और अब वह शो से बाहर आकर सामान्य जिंदगी में लौटना चाहती हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp