Search

इंडिया टूर के बाद अनंत अंबानी के मेहमान बने Lionel Messi , वनतारा पहुंचे

Lagatar desk : फुटबॉल की दुनिया के सबसे बड़े सितारों में से एक लियोनेल मेसी हाल ही में अपने तीन दिवसीय G.O.A.T इंडिया टूर 2025 के तहत भारत दौरे पर रहे. इस दौरे के दौरान मेसी गुजरात के जामनगर पहुंचे, जहां उन्होंने अनंत अंबानी के मेहमान बनकर विश्वस्तरीय वन्यजीव संरक्षण केंद्र वनतारा का दौरा किया.

 

Messi in Vantara: 'वनतारा' में मेसी महाआरती में हुए शामिल, बब्बर शेर संग खिंचाई फोटो...खास रहा ये दौरा


जामनगर में हुआ पारंपरिक स्वागत

G.O.A.T इंडिया टूर के तहत कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली में अपने कार्यक्रम पूरे करने के बाद मेसी 15 दिसंबर की रात जामनगर पहुंचे. अगली सुबह वह खवाड़ी स्थित वन्यजीव रेस्क्यू और कंजर्वेशन सेंटर वनतारा पहुंचे. एयरपोर्ट से वनतारा तक उनका स्वागत बड़े काफिले और पारंपरिक अंदाज़ में किया गया.

 

वनतारा में दिखी भारतीय संस्कृति की झलक

वनतारा में दिखी भारतीय संस्कृति की झलक

वनतारा पहुंचते ही लियोनेल मेसी और उनके साथ आए मेहमानों का पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ स्वागत किया गया. पूजा-पाठ और अनुष्ठानों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इस दौरान अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट भी मौजूद रहीं. मेसी ने दोनों के साथ कई यादगार तस्वीरें भी खिंचवाईं.

 

वन्यजीव संरक्षण को करीब से समझा

दौरे के दौरान मेसी ने वनतारा के कंजर्वेशन इकोसिस्टम को नजदीक से देखा. यहां शेर, बाघ, तेंदुए, हाथी, रेप्टाइल्स समेत कई बचाए गए वन्यजीवों की देखभाल की जाती है. अनंत अंबानी खुद मेसी को पूरे सेंटर की जानकारी देते नजर आए. दोनों के बीच गहन बातचीत की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिससे साफ है कि मेसी इस पहल से काफी प्रभावित हुए.

 

दोस्तों के साथ पहुंचे मेसी

इस खास यात्रा में लियोनेल मेसी अकेले नहीं थे. उनके साथ फुटबॉल स्टार लुइस सुआरेज, रोड्रिगो डी पॉल और G.O.A.T इंडिया टूर 2025 की टीम के अन्य सदस्य भी मौजूद थे. सभी ने मिलकर वनतारा में समय बिताया और भारतीय मेहमाननवाजी का अनुभव लिया.

 

वनतारा की तारीफ में बोले मेसी

वनतारा के दौरे के बाद लियोनेल मेसी ने कहा -वनतारा जो काम कर रहा है, वह वाकई काबिले-तारीफ है. जानवरों की देखभाल और संरक्षण का तरीका बेहद प्रभावशाली है. हमने यहां बहुत अच्छा समय बिताया.उन्होंने आगे कहा -यह अनुभव हमेशा याद रहेगा और भविष्य में दोबारा आकर इस सार्थक पहल का समर्थन करना चाहेंगे.

 

यादगार रहा भारत दौरा

वनतारा का यह दौरा मेसी के भारत यात्रा के सबसे खास पलों में शामिल हो गया. जामनगर में एक रात बिताने के बाद मेसी जामनगर एयरपोर्ट से रवाना हो गए, लेकिन अंबानी परिवार की मेहमाननवाजी और वनतारा का अनुभव उनके दिल में खास जगह बना गया.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp