प्रदेश में सड़क दुर्घटना, बस और ट्रक की भिड़ंत में 13 की मौत, चार घायल
फुकुशिमा, मियागी में कई लोग घायल हुए : प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा
प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने आज सुबह कहा कि फुकुशिमा, मियागी और अन्य भागों से कई लोगों के घायल होने की रिपोर्ट सामने आ रही हैं लेकिन किसी की मौत की कोई रिपोर्ट नहीं है. श्री सुगा ने चेतावनी दी कि आने वाले सप्ताह में इसका खतरा है. इसे भी पढ़ें : कैपिटल">https://lagatar.in/capitol-hill-violence-case-donald-trump-acquitted-from-impeachment-not-got-two-thirds-vote-in-senate/27100/">कैपिटलहिल हिंसा मामला : डोनाल्ड ट्रंप महाभियोग से बरी, सीनेट में दो तिहाई वोट नहीं मिल सके
7.3 तीव्रता के झटके महसूस किये गये : मौसम विभाग
मौसम विभाग के अनुसार कल रात जापान के फुकुशिमा प्रांत में रिक्टर पैमाने पर 7.3 तीव्रता के झटके महसूस किये गये. भूकंप का केंद्र 37.70 उत्तरी अक्षांश और 141.80 पूर्वी देशांतर तथा जमीन की सतह से 60 किलोमीटर की गहराई में रहा. उन्होंने कहा कि भूकंप ने फुकुशिमा और मियागी प्रान्त को हिला दिया. राजधानी और उपनगरों में 950,000 घरों की बिजली बंद होने की सूचना मिली है। स्थानीय परमाणु ऊर्जा संयंत्र सुचारु रूप से काम कर रहे है वहां किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंची है.इसे भी पढ़ें : कैपिटल">https://lagatar.in/capitol-hill-violence-case-donald-trump-acquitted-from-impeachment-not-got-two-thirds-vote-in-senate/27100/">कैपिटलAn earthquake of magnitude 7.0 hit 90 km east-northeast of Namie, Japan: United States Geological Survey (USGS)
— ANI (@ANI) February">https://twitter.com/ANI/status/1360602359080968194?ref_src=twsrc%5Etfw">February
13, 2021
हिल हिंसा मामला : डोनाल्ड ट्रंप महाभियोग से बरी, सीनेट में दो तिहाई वोट नहीं मिल सके
भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गयी
जानकारी के अनुसार, शक्तिशाली भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गयी. एहतियात के तौर पर तटवर्ती इलाकों के आसपास लोगों को ना जाने की सलाह दी गयी है. बताया गया है कि आफ्टरशॉक्स जारी रह सकते हैं. अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने जानकारी दी है कि नामेई के उत्तर-पूर्व 90 किलोमीटर की दूरी पर करीब 7.0 रिक्टर तीव्रता का भूकंप आया था. यह भूकंप का खतरनाक स्तर है. बता दें कि शुक्रवार रात भूकंप से उत्तर भारत भी हिल गया था. दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल और पंजाब समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान था, जहां भूकंप की तीव्रता 6.3 दर्ज की गयी थी. इसे भी पढ़ें : पुलवामा">https://lagatar.in/pulwama-terror-attacks-second-anniversary-40-crpf-soldiers-were-martyred-country-is-remembering/27105/">पुलवामाआतंकी हमले की दूसरी बरसी : सीआरपीएफ के 40 जवान हुए थे शहीद, देश कर रहा है याद

Leave a Comment