Search

इंडियाज गॉट लैटेंट : रणवीर के बाद राखी सावंत से होगी पूछताछ, महाराष्ट्र साइवर सेल ने भेजा समन

Lagatardesk : इंडियाज गॉट लैटेंट कॉन्ट्रोवर्सी थमने का नाम नहीं ले रही है. रणवीर और समय रैना के बाद अब इस मामले में एक्ट्रेस राखी सावंत फंसती नजर आ रही हैं. उन्हें इंडियाज गॉट लेटेंट में अश्लील मजाक  विवाद में महाराष्ट्र के साइबर सेल ने राखी सावंत को समन भेजा है दरअसल एक्ट्रेस राखी सावंत समय रैना के शो `इंडियाज गॉट लेटेंट  के एक एपिसोड में शामिल हुई थीं. इस दौरान राखी ने भी कई कमेंट किए थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है.

राखी से होगी पूछताछ

तो वहीं राखी को 27 फरवरी को अपना बयान दर्ज करवाने के लिए साइबर सेल ने बुलाया है. वहीं पेरेंट्स के सेक्स वाले बयान को लेकर रणवीर इलाहाबादिया को पुलिस ने 24 फरवरी को बुलाया है .साथ ही उनके साथ पैनल में शामिल हुए आशीष चंचलानी को भी 24 फरवरी को बुलाया गया है. समय रैना फिलहाल भारत से बाहर हैं और उन्होंने साइबर सेल से 17 मार्च तक का समय मांगा था, जिसे देने से पुलिस ने इनकार कर दिया था.  

राखी ने रणवीर का किया था सपोर्ट

गौरतलब है कि रणवीर इलाहाबादिया के विवाद में फंसने और विवादित कॉमेडी शो में उनके भद्दे मजाक के लिए चारों तरफ से आलोचनाओं का सामना के बाद राखी सावंत उनके बचाव में सामने आईं. उन्होंने कहा था, `उसे माफ कर दो यार, मुझे पता है कि उसने गलत किया, लेकिन उसे माफ कर दो`.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp