नामकुम में माकपा का तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन शुरू
Ranchi : माकपा का तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन गुरुवार को रांची के नामकुम में शुरू हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन माकपा की झारखंड प्रभारी और पोलिट ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात ने किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में फांसीवादी ताकतों को राज्य की जनता ने शिकस्त दी है. अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को ऐसा ही झटका लगेगा. पीएम मोदी के शासन में देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. सरकारी संस्थाओं में आरएसएस के लोगों को बैठा दिया गया है. देश में विकास के नाम पर नफरत फैलाई जा रही है. इसके खिलाफ संघर्ष ही रास्ता है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनवादी क्रांति के लिए माकापा को मजबूत बनाने का आह्वान किया.
माले के राज्य सचिव मनोज भक्त ने वामदलों की एकता पर जोर दिया. सम्मेलन को पोलित ब्यूरो सदस्य रामचंद्र डोम, राज्य सचिव प्रकाश विप्लव व फादर टॉम ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता स्वागत समिति के सचिव प्रफुल्ल लिंडा ने, जबकिसंचालन पूर्व प्रमुख सुरेश मुंडा ने किया. जीके बक्सी ने पार्टी का लाल झंडा फहराया. कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व महासचिव सीताराम येचुरी, पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य, शहीद सुभाष मुंडा सहित पार्टी के अन्य दिवंगत नेताओं की श्रद्धांजलि से हुई. इससे पूर्व नामकुम सदाबाहर चौक से जुलूस की शक्ल में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पहुंचे.
सम्मेलन में राज्य के 350 प्रतिनिधि ले रहे भाग
सम्मेलन में पूरे राज्य से पार्टी के 350 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. शनिवार तक चलने वाले इस सम्मेलन में झारखंड से जुड़े मुद्दो व पार्टी संगठन को मजबूत करने की रणनीति बनेगी. साथ ही जनसंघर्ष की योजना बनाई जाएगी. अंतिम दिन शनिवार को नई राज्य कमेटी और सचिव मंडल के साथ राज्य सचिव का भी चुनाव किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : देवघर : बाबाधाम में श्रद्धालुओं से करोड़ों की साइबर ठगी की उच्चस्तरीय जांच हो- भाजपा