Search

जेपी पटेल के बाद राज पलिवार भी कांग्रेस में होंगे शामिल!

Ranchi: लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में भगदड़ मची हुई है. टिकट की उम्मीद में सभी दलों के नेता दनादन पाला बदल रहे हैं. गीता कोड़ा, सीता सोरेन, घूरन राम के बाद जेपी पटेल भी दलबदलू हो गये. अब खबर ये भी आ रही है कि झारखंड के पूर्व मंत्री और मधुपुर से भाजपा विधायक रहे राज पलिवार कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. कांग्रेस उन्हें गोड्डा लोकसभा सीट से चुनाव लड़वा सकती है. राज पलिवार लंबे समय से भाजपा से नाराज चल रहे हैं. बताया जाता है कि आज दोपहर में दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय में पार्टी में शामिल होने वाले थे, लेकिन उन्हें गोड्डा सीट का संभावित प्रत्याशी बनाये जाने को लेकर गोड्डा में कांग्रेस के अंदर विरोध शुरू हो गया. इस वजह से उनके कांग्रेस में शामिल होने का कार्यक्रम 2-3 दिन के लिए टाल दिया गया है. राज पलिवार 2014 में मधुपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे. उन्हें रघुवर सरकार में श्रम मंत्री बनाया गया था. 2019 में वे चुनाव हार गये थे. इसके बाद 2021 में मधुपुर सीट के विधायक और हेमंत सरकार में मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद फिर से मधुपुर में उपचुनाव हुआ. भाजपा ने इस उपचुनाव में राज पलिवार को दरकिनार कर दिया और आजसू नेता गंगा नारायण सिंह को अपना प्रत्याशी बना दिया. इसके बाद 2021 से से राज पलिवार भाजपा से नाराज चल रहे थे. नोट :  खबर अपडेट की जा रही है... [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp