Patna: बिहार में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमण की वजह से सरकार ने लॉकडाउन लगाया है. इसका असर अब दिखने लगा है. धीरे-धीरे संक्रमितों की संख्या कम हो रही है. संक्रमितों की संख्या में कमी को देखते हुए सरकार अब बिहार में अनलॉक की तरफ आगे बढ़ रहा है. सरकार ने पिछले दिनों जब लॉकडाउन-4 की शुरुआत की तो उसमें छूट का दायरा बढ़ाया गया था.
लेकिन अब 8 जून के बाद सरकार आखिर कौन सा फैसला लेने जा रही है, इस पर सबकी नजरें टिकी हैं. बिहार सरकार 8 जून के बाद एक बार फिर अनलॉक का दायरा बढ़ाएगी. लेकिन कई सेक्टरों को 15 जून तक रियायत नहीं मिलती दिख रही है.
इसे भी पढ़ें- पूर्वी लद्दाख : चीनी सैनिकों की हालत भीषण ठंड से खस्ता, 90 फीसदी सैनिकों को PLA ने वापस बुलाया, नये तैनात
सूत्रों के अनुसार जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार अभी लॉकडाउन पूरी तरह से खत्म होने की उम्मीद नहीं है. लेकिन अनलॉक की प्रक्रिया सरकार 8 जून के बाद भी जारी रखी जा सकती है. सरकार ने इसके लिए सभी जिलों के डीएम से लोकल लेवल पर फीडबैक लेने की तैयारी शुरू कर दी है. बिहार में 8 जून तक फिलहाल लॉकडाउन-4 लागू है.
सरकार को इसके 9 जून से पहले बिहार में किस तरह की गाइडलाइन रहेगी इस पर फैसला लेना है. क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप इस पर आगे फैसला लेगी. लेकिन मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण सभी जिलों के डीएम के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग में सोमवार को इस पर फीडबैक ले सकते हैं. उम्मीद की जा रही है अनलॉक में कुछ क्षेत्रों को रियायतें मिल सकती हैं.