Search

केरल के बाद अब तमिलनाडु में निपाह वायरस की आहट, एक केस के बाद अलर्ट जारी

New Delhi : कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच एक और वायरस ने पांव पसारना शुरू कर दिया है. केरल में पाये जाने वाले निपाह वायरस का एक मामला अब तमिलनाडु में पाया गया है. कोयमबटूर के जिलाधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. साथ ही कहा है कि सभी तरह की सावधानियां बरती जा रही है. स्थिति यह है अब तेज बुखार के साथ जो भी अस्पताल आ रहे हैं उसकी सही तरीके से जांच की जा रही है.केरल में लोग तब दहशतजदा हो गये जब 12 साल की एक बच्चे की निपाह वायरस ने मौत हो गयी. केरल के लोग इसलिये भी ज्यादा चिंतित हैं क्योंकि कोरोना की ताजा लहर से वहां स्थिति काफी चिंताजनक चल रही है. कोरोना में इस समय दो लाख के करीब एक्टिव केस हैं. निपाह वायरस सबसे पहले 1998 में मलेशिया में आया था. भारत में पश्चिम बंगाल में 2001 में इसके कई मामले आये थे. [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp